बड़ी खबरें

आईसीसी के जुलाई महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी बने शुभमन गिल, इंग्लैंड दौरे पर किया था दमदार प्रदर्शन 9 घंटे पहले लोकसभा में भारतीय पत्तन विधेयक पारित; विशेषज्ञ समिति ने कहा- देश में मलेरिया के टीके की जरूरत नहीं 9 घंटे पहले विमानन महानिदेशालय ने इंडिगो को जारी किया नोटिस, 1700 पायलटों की सिम्युलेटर ट्रेनिंग में चूक का मामला 8 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आधार व वोटर ID नागरिकता के सबूत नहीं; EC बोला- ड्राफ्ट सूची की गड़बड़ी सुधार लेंगे 8 घंटे पहले

अरुण भंसाली इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर हुए नियुक्त

Blog Image

अरुण भंसाली को इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। इससे पहले अरुण भंसाली राजस्थान हाईकोर्ट में वरिष्ठ न्यायमूर्ति के पद पर कार्यरत थे। सरकार की ओर से शुक्रवार को 6 हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस की तैनाती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। आपको बता दें कि यह नियुक्ति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 217(1) के तहत की है। इसकी अधिसूचना भारत सरकार के उत्तर प्रदेश सचिव ने जारी की है। 

अरुण भंसाली समेत 6 उच्च चीफ जस्टिस की हुई तैनाती-

सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति अरुण भंसाली इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए है। कुमारी रितु बाहरी उत्तराखंड हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस बनीं और मानिंद्र मोहन श्रीवास्तव राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त हुए हैं। इसके साथ ही चंक्रधारी सरन सिंह उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने, एस. वैद्यनाथन मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने और विजय विश्नोई गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त हुए हैं।

मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ सरकार को भेजी दी सिफारिश

बता दें कि भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिसंबर 2023 में इलाहाबाद हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय में रिक्ति को भरने के लिए केंद्र को अपनी सिफारिश भेजी थी। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर 21 नवंबर 2023 को रिटायर हुए थे। जिसके बाद से वरिष्ठ न्यायमूर्ति एम के गुप्ता एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत हैं। जस्टिस भंसाली की नियुक्ति के बाद हाईकोर्ट को स्थायी मुख्य न्यायाधीश मिल सकेगा।  जस्टिस अरुण भंसाली को जनवरी 2013 में राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत होने से पहले जस्टिस अरुण भंसाली ने सिविल, कंपनी, संवैधानिक और कराधान मामलों में राजस्थान हाई कोर्ट की जोधपुर पीठ में अभ्यास किया। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें