बड़ी खबरें

कर्नल सोफिया बोलीं-ब्रह्मोस फैसिलिटी पर हमले का पाकिस्तानी दावा झूठा:S400 डिफेंस सिस्टम भी सुरक्षित 10 मिनट पहले भारत ने पाकिस्तान के 8 सैन्य ठिकानों पर हमला किया:सियालकोट में आतंकी लॉन्च पैड तबाह 9 मिनट पहले पठानकोट में धमाके, बठिंडा समेत 4 जिलों में रेड अलर्ट 8 मिनट पहले

बंगाल में जिन साधुओं पर हुआ हमला, वो बरेली से गए थे धार्मिक यात्रा पर, वीडियो वायरल

Blog Image

पश्चिमी बंगाल के पुरुलिया में जिन तीन साधुओं पर भीड़ ने हमला कर उनकी बुरी तरह से पिटाई की वो उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिशारतगंज कस्बे के रहने वाले पिता-पुत्र हैं। घटना के बाद पीड़ित साधु घर वापस आ रहे हैं। वहां की पुलिस ने बरेली पुलिस से घटनाक्रम की जानकारी ली थी। साधुओं की पिटाई का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें निर्दयितापूर्वक साधुओं की पिटाई की जा रही है। वहीं, साधुओं पर हमले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल-

साधुओं पर हमले का वीडियो भी वायरल हो रहा है। 30 सेकेंड के वीडियो में साधुओं के एक समूह को भीड़ ने निर्वस्त्र कर पीट रहे हैं। वीडियो में सड़क पर भारी भीड़ देखी जा रही है। एक शख्स संत के केश पकड़कर खींच रहा है। दूसरा लाठी से निर्वस्त्र संत की पिटाई कर रहा। इसके अलावा कुछ लोग लात भी मार रहे हैं।

बरेली से गंगासागर यात्रा पर निकले थे साधु- 

आपको बता दें कि बरेली के बिशारतगंज में गोस्वामी साधुओं की पूरी बस्ती है। इन्ही में से कुछ साधु गंगासागर यात्रा पर निकले थे। तीन साधु मधुरनाथ गोस्वामी, उनके बेटे सुनील गोस्वामी व दूसरा बेटा प्रमोद गोस्वामी पुरुलिया से होकर गुजर रहे थे। तभी वहां दूसरे स्थानों के 20 श्रद्धालुओं समेत इन पिता-पुत्रों पर पुरुलिया जिले में भीड़ ने हमला कर दिया। और इस सभी की जमकर पिटाई की गई। 

हिंसक भीड़ से 12 आरोपी गिरफ्तार-
 
आपको बता दें कि पुरुलिया पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल की पुलिस ने बिशारतगंज थाना प्रभारी दीप चंद्र को कॉल कर साधुओं के बारे में जानकारी मांगी है। रविवार सुबह बिशारतगंज पुलिस ने बस्ती में जाकर जानकारी एकत्र की है। बंगाल पुलिस को बताया गया कि सभी स्वच्छ छवि के लोग हैं और जगह-जगह धार्मिक यात्राओं में जाते रहते हैं। वहां की पुलिस ने तीनों साधुओं को बरेली रवाना कर दिया है। 

ममता बनर्जी पर भड़के यूपी के संत-
 
श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास महाराज ने साधुओं पर हुए हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि किसी ने ममता बनर्जी को मुमताज खान नाम दिया था। राम नवमी और अन्य धार्मिक जुलूसों पर हमले हुए हैं। जब वह 'भगवा' रंग देखती हैं तो उन्हें गुस्सा आ जाता है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि वो हमले कराती हैं। यह घटनाएं बेहद निंदनीय हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें