बड़ी खबरें

आईसीसी के जुलाई महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी बने शुभमन गिल, इंग्लैंड दौरे पर किया था दमदार प्रदर्शन 9 घंटे पहले लोकसभा में भारतीय पत्तन विधेयक पारित; विशेषज्ञ समिति ने कहा- देश में मलेरिया के टीके की जरूरत नहीं 9 घंटे पहले विमानन महानिदेशालय ने इंडिगो को जारी किया नोटिस, 1700 पायलटों की सिम्युलेटर ट्रेनिंग में चूक का मामला 8 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आधार व वोटर ID नागरिकता के सबूत नहीं; EC बोला- ड्राफ्ट सूची की गड़बड़ी सुधार लेंगे 8 घंटे पहले

सपा के 111 विधायकों में से 96 विधायकों ने दिया सीएम योगी का साथ

Blog Image

उत्तर प्रदेश में बजट सत्र के 5वें दिन, अयोध्या के राम मंदिर को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पटल पर रखा गया। समर्थन और विरोध में सदन में मौजूद विधायकों को हाथ खड़े करने थे। इस दौरान विधानसभा में आज समाजवादी पार्टी के विधायक दो धड़ों में बंटे नज़र आए। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया। इसमें सपा के 111 विधायक और रालोद के 8 विधायक सदन में मौजूद थे। धन्यवाद प्रस्ताव पटल पर आने के बाद सपा के 97 विधायकों ने योगी सरकार का समर्थन किया। महज 14 विधायकों ने विरोध करते हुए हाथ ऊपर नहीं किया। रालोद के विधायकों का भी समर्थन योगी सरकार को मिला है। 

प्रभु श्रीराम के विरोधी 14 विधायक कौन- 

इस पूरे मामले पर भाजपा विधायक शलभमणि ने समर्थन न करने वाले 14 विधायकों के नाम पूछे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि देश और समाज को भी पता चलना ही चाहिए कि आख़िर कौन हैं रामद्रोही?  विधानसभा में जिन 14 लोगों ने प्रभु राम के विरोध में आज वोट दिया उनके नाम सार्वजनिक होने ही चाहिए। 

बजट में देश की बड़ी आबादी का जिक्र ही नहीं-

सपा सचेतक बोले-जिस बजट में देश की बड़ी आबादी का जिक्र ही नहीं, वो किसी मतलब का नहीं। सपा सचेतक मनोज पांडेय ने कहा,"25 करोड़ की आबादी को बजट में कुछ भी नहीं मिला। काश, इस बजट में किसानों की आमदनी बढ़ाने की कोशिश होती। काश सिलिंडर, जोकि 1200 रुपए का हो गया है, उसके दाम कम करने के प्रयास किए गए होते लेकिन ऐसा कुछ भी बजट में नहीं किया गया।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें