ब्रेकिंग न्यूज़

रात 1.05 से 1.30 बजे के बीच चला 'ऑपरेशन सिंदूर' नौ आतंकी ठिकाने तबाह किए गए ऑपरेशन सिंदूर' के बीच छत्तीसगढ़ में 18 नक्सली ढेर पाकिस्तान के 100 किमी अंदर तक सिंदूर का प्रहार दिल्ली से लेकर मुंबई तक देश भर में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल जारी रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

हापुड़ पुलिस ने सीसीटीएनएस रैंकिंग में लहराया परचम

Blog Image

हापुड़ पुलिस ने प्रदेश में अपने सीसीटीएनएस क्रियान्वयन के प्रदर्शन के लिए पहले रैंक की हासिल की है। जिला कॉर्डिनेटर मोहसिन को एडीजी तकनीकी सेवा ने प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया है। इस मौके पर टीम को बधाई देते हुए, सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पोलिस (एसपी) ने जनता के हित में और बेहतर काम करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। 

क्या है सीटीएनएस 
भारत सरकार के राष्ट्रीय ई-शासन योजना के तहत क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीटीएनएस) एक परियोजना है। इस प्रोजेक्ट को लाये जाने का सबसे बड़ा उद्देश्य एक ऐसी व्यापक और एकीकृत प्रणाली को बनाना था जिसके जरिये पुलिस टेक्नोलॉजी का यूज करके क्राइम और क्रिमिनल की ट्रेकिंग आसानी से कर सके। इसके साथ-साथ पुलिस ई-गवर्नेंस में भी भागीदारी कर सके। 

सीटीएनएस का विजन 
इस प्रोजेक्ट के जरिये पुलिस स्टेशनों के कामकाज को ऑटोमैटिक करके पुलिस की कार्यप्रणाली को नागरिक अनुकूल और अधिक पारदर्शी बनाये जाने पर फोकस किया गया है। इसके साथ ही टेक्नोलॉजी के यूज से नागरिक-केंद्रित सेवाओं की डिलीवरी में सुधार का भी प्रयास किया जा रहा है। इससे कानून एवं व्यवस्था, यातायात प्रबंधन आदि जैसे विभिन्न अन्य क्षेत्रों में पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार लाया जा रहा है। पुलिस स्टेशनों, जिलों, राज्य/केंद्रशासित प्रदेश मुख्यालयों और अन्य पुलिस एजेंसियों के बीच बातचीत और सूचना साझा करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ ही थानों से मैन्युअल और अनावश्यक रिकॉर्ड रखने को भी कम किया जा रहा है। 

यूपी में सीसीटीएनएस की कार्यप्रणाली 
इस प्रोजेक्ट को क्रियान्वित करने के लिए यूपी के सभी थानों में सीसीटीएनएस को एक्टिव किया गया है। जिसके जरिये एफआईआर रजिस्ट्रेशन, एनसीआर रिपोर्ट, मेडिको-लीगल केस, गुमशुदा व्यक्ति और गायब हुई प्रॉपर्टी, मवेशी, विदेशी रजिस्ट्रेश, सी-फार्म, लावारिस  संपत्ति, निवारक कार्रवाई, पर्यवेक्षण रिपोर्ट,  प्रगति का पंजीकरण, अज्ञात मृत शरीर, अस्वाभाविक मृत्यु पंजीकरण, रिसर्च वर्क, शिकायतों के पंजीकरण, डेटा बैंक सेवाओं से जुड़े काम किए जाते हैं।

मॉनिटरिंग 
राष्ट्रीय स्तर पर सीटीएनएस क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड्स ब्यूरो, गृह मंत्रालय द्वारा की जाती है। 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें