बड़ी खबरें

कर्नल सोफिया बोलीं-ब्रह्मोस फैसिलिटी पर हमले का पाकिस्तानी दावा झूठा:S400 डिफेंस सिस्टम भी सुरक्षित 21 मिनट पहले भारत ने पाकिस्तान के 8 सैन्य ठिकानों पर हमला किया:सियालकोट में आतंकी लॉन्च पैड तबाह 21 मिनट पहले पठानकोट में धमाके, बठिंडा समेत 4 जिलों में रेड अलर्ट 20 मिनट पहले

तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Blog Image

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ दौरे पर हैं। वह सेना सहित कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राजनाथ सिंह आज 12:45 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद 2.15 बजे कस्तूरबा मार्ग कैंट के लिए रवाना होंगे और वहां सेना दिवस पर आयोजित "एट होम" कार्यक्रम में होंगे शामिल होंगे। 4 बजे गोविंद बल्लभ पंत स्मृति उपवन जायेगें और वहां आयोजित "उत्तरायणी कौथिक" कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 6 बजे डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर मेमोरियल पार्क, विपुल खंड गोमती नगर में आयोजित 'बैंड कांसर्ट' कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल-

15 जनवरी को सुबह 11 बजे हरदोई रोड स्थित देवलोक लॉन में आयोजित "व्यापारी स्नेह मिलन" कार्यक्रम में राजनाथ सिंह हिस्सा लेंगे। दोपहर 12 बजे आईएमआरटी, बिजनेस स्कूल, गोमती नगर में पूर्व पार्षद, वरिष्ठ और प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक व संवाद करेंगे। 3:45 बजे सूर्या खेल परिसर, कैंट में आयोजित 'शौर्य संध्या' कार्यक्रम में शामिल होंगे। 16 जनवरी को 12 बजे मान लॉन ,पुरनिया, अलीगंज में आयोजित "विकसित भारत संकल्प यात्रा" कार्यक्रम में जायेंगे। 3 बजे चौक स्थित अटल कन्वेंशन सेंटर में स्ववित्त पोषित विद्यालय प्रबंध एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 4:25 पर राजनाथ सिंह दिल्ली  के लिए रवाना होंगे। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें