बड़ी खबरें

आईसीसी के जुलाई महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी बने शुभमन गिल, इंग्लैंड दौरे पर किया था दमदार प्रदर्शन 9 घंटे पहले लोकसभा में भारतीय पत्तन विधेयक पारित; विशेषज्ञ समिति ने कहा- देश में मलेरिया के टीके की जरूरत नहीं 9 घंटे पहले विमानन महानिदेशालय ने इंडिगो को जारी किया नोटिस, 1700 पायलटों की सिम्युलेटर ट्रेनिंग में चूक का मामला 8 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आधार व वोटर ID नागरिकता के सबूत नहीं; EC बोला- ड्राफ्ट सूची की गड़बड़ी सुधार लेंगे 8 घंटे पहले

CM योगी ने 250 लोगों की सुनीं समस्याएं, कहा-समस्यायों का निदान सरकार की प्राथमिकता

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में हैं। सीएम कल शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। आज सुबह ही कड़ाके की ठंड के बावजूद फरियादियों से मुलाकात की। सीएम ने वहां उपस्थित करीब 250 लोगों की समस्याएं सुनीं। योगी ने सभी को आश्वस्त किया कि सबकी समस्यायों का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप सभी की समस्याओं का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है। किसी के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा। सीएम ने लोगों की समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र लेकर उसे अधिकारियों की निर्देशित किया। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण सुनिश्चित करें। 

पुलिस एवं राजस्व से जुड़े मामलों में न हो विलंब-

जनता दर्शन में वहां जुटे सभी लोगों से सीएम ने एक-एक कर मुलाकात की। ध्यान से उनकी बातें सुनीं और उनके प्रार्थना पत्र लिए। उन्होंने आत्मीयता से सभी को समस्या निस्तारण का भरोसा देते हुए कहा कि किसी को भी चिंता करने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। सबकी समस्या पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने पुलिस व राजस्व से जुड़े मामलों में कार्रवाई करने में अनावश्यक विलंब न होने की हिदायत दी, तो जमीन कब्जा करने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए दबंग और भू माफिया पर नकेल कसने के निर्देश दिए। पुलिस से जुड़े कुछ मामलों पर मुख्यमंत्री ने कहा प्राथमिकी दर्ज करने और उसके बाद विधिक कार्यवाही में कोताही नहीं होनी चाहिए। 

इलाज के लिए उपलब्ध कराई जाएगी पर्याप्त धनराशि- 

आपको बता दें कि सीएम के जनता दर्शन कार्यक्रम में कुछ लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कर शासन को भेजें। इलाज के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। लोगों को आश्वस्त किया कि धन के अभाव में किसी का इलाज बाधित नहीं होगा। सीएम योगी ने हमेशा की तरह ही वहां आए बच्चों को दुलारा और उनको चॉकलेट दिया।
 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें