बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत 14 घंटे पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत 13 घंटे पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी 12 घंटे पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म 12 घंटे पहले

यूपी के किसानों को बड़ी राहत, 1 अप्रैल 2023 से नलकूप के बिजली का बिल होगा माफ

Blog Image

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। यूपी सरकार ने किसानों से नलकूप के बिजली के बिल को माफ करने का ऐलान किया है। ऊर्जा मंत्री एक शर्मा ने आज ऐलान किया है कि 1 अप्रैल 2023 के बाद किसानों से नलकूप के बिजली का बिल नहीं लिया जाएगा। बिजली विभाग ने ओटीएस योजना शुरू की। जो कि 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में लागू होगी।

किसानों का बिल पूरी तरह से होगा माफ-

ऊर्जा विभाग ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। प्रदेश में ओटीएस योजना लागू कर दी गई है। इसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 15 दिसंबर तक बकाया राशि जमा करने पर ब्याज में शत प्रतिशत छूट दी जाएगी। ऊर्जा मंत्री एक शर्मा ने बताया है कि किसानों के लिए एकमुश्त समाधान यानी (OTS) 31 मार्च 2022 से पहले के बिलों पर लागू होगा। OTS योजना में जो लोग बिजली चोरी में पकड़े गए हैं उन पर मुकदमा दर्ज हुआ है उनको भी इस योजना का लाभ मिलेगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा- BJP ने ऐलान किया था कि किसानों का बिल पूरी तरह से माफ होगा। जो नलकूप पर लागू होगा। अगले चार दिनों में IT सेक्टर पूरा काम करेगा। जिसके बाद सभी सिस्टम मे चार दिनों के अंदर ये सारी चीजे अपलोड होने के बाद सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिलने लगेगा। 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें