बड़ी खबरें

भारत-चीन के संबंध दुनिया के लिए अहम, सीमा पर कम हुआ तनाव, वांग यी के साथ बैठक में बोले जयशंकर एक दिन पहले बोर्ड लगाकर बताएं-समोसे में कितना तेल, जलेबी में कितनी शक्कर:केंद्र सरकार का आदेश एक दिन पहले DGCA का आदेश- सभी बोइंग विमानों के फ्यूल स्विच जांचें:अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर AAIB की रिपोर्ट के बाद फैसला एक दिन पहले आजम खान को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने भड़काऊ भाषण के केस को ट्रांसफर करने की याचिका खारिज की एक दिन पहले यात्रियों को आसानी से मिल सकेगा तत्काल टिकट,कल से आधार OTP होगा जरुरी; एजेंट्स को बाद में मिलेगा मौका एक दिन पहले इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट 22 रन से जीता:193 रन नहीं बना सका भारत, सीरीज में 1-2 से पिछड़ा एक दिन पहले

केवल मजदूरों के बच्चो के लिए बनाएं गए अटल आवासीय विद्यालय की आज से यूपी के 18 जिलों में होगी ओपनिंग

Blog Image

प्रदेश में आज  वाराणसी समेत 18 जिलों में 21वीं सदी के बोर्डिंग स्कूल अटल आवासीय विद्यालय का होगा भव्य उद्घाटन। इस विद्यालय में जिन श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई कोविड के दौरान छूट गई है उन्हें निःशुल्क आवासीय शिक्षा दी जाएगी। वाराणसी के करसड़ा में बने अटल आवासीय विद्यालय में 80 बच्चों को प्रवेश मिला है। इनमें 40 लड़के और 40 लड़कियां शामिल हैं। कक्षाएं आज से शुरू होंगी। वाराणसी के करसड़ा में आवासीय विद्यालय को 66.54 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस 12.25 एकड़ में बने अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के 80 बच्चों को प्रवेश मिला है। यहां प्रवेश परीक्षा के आधार पर वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर के बच्चों को प्रवेश दिया गया है। 

आपको बता दें कि यहां हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में पढ़ाई होगी। पाठ्यक्रम सीबीएसई बोर्ड पर आधारित होगा। विद्यालय में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें सीसीटीवी, सोलर पैनल, स्वच्छ आरओ पीने का पानी, खेल गतिविधियां, वर्दी, अध्ययन पुस्तकें और नोट बुक शामिल हैं। लगे हाथ आपको बता दें कि  इन 18 जिलों में वाराणसी, आज़मगढ़, बस्ती, लखनऊ, अयोध्या, बुलन्दशहर (मेरठ), गोंडा, गोरखपुर, ललितपुर (झांसी), प्रयागराज, सोनभद्र (मिर्जापुर), मुजफ्फरनगर (सहारनपुर), बांदा, अलीगढ, आगरा, कानपुर, बरेली और मुरादाबाद शामिल है। यहाँ लड़कों, लड़कियों और शिक्षकों के लिए अलग-अलग आवास बनाये गए हैं। भविष्य में अटल आवासीय विद्यालय में बच्चों को 12वीं कक्षा तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा मिलेगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें