बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत 19 घंटे पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत 18 घंटे पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी 18 घंटे पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म 18 घंटे पहले

केवल मजदूरों के बच्चो के लिए बनाएं गए अटल आवासीय विद्यालय की आज से यूपी के 18 जिलों में होगी ओपनिंग

Blog Image

प्रदेश में आज  वाराणसी समेत 18 जिलों में 21वीं सदी के बोर्डिंग स्कूल अटल आवासीय विद्यालय का होगा भव्य उद्घाटन। इस विद्यालय में जिन श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई कोविड के दौरान छूट गई है उन्हें निःशुल्क आवासीय शिक्षा दी जाएगी। वाराणसी के करसड़ा में बने अटल आवासीय विद्यालय में 80 बच्चों को प्रवेश मिला है। इनमें 40 लड़के और 40 लड़कियां शामिल हैं। कक्षाएं आज से शुरू होंगी। वाराणसी के करसड़ा में आवासीय विद्यालय को 66.54 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस 12.25 एकड़ में बने अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के 80 बच्चों को प्रवेश मिला है। यहां प्रवेश परीक्षा के आधार पर वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर के बच्चों को प्रवेश दिया गया है। 

आपको बता दें कि यहां हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में पढ़ाई होगी। पाठ्यक्रम सीबीएसई बोर्ड पर आधारित होगा। विद्यालय में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें सीसीटीवी, सोलर पैनल, स्वच्छ आरओ पीने का पानी, खेल गतिविधियां, वर्दी, अध्ययन पुस्तकें और नोट बुक शामिल हैं। लगे हाथ आपको बता दें कि  इन 18 जिलों में वाराणसी, आज़मगढ़, बस्ती, लखनऊ, अयोध्या, बुलन्दशहर (मेरठ), गोंडा, गोरखपुर, ललितपुर (झांसी), प्रयागराज, सोनभद्र (मिर्जापुर), मुजफ्फरनगर (सहारनपुर), बांदा, अलीगढ, आगरा, कानपुर, बरेली और मुरादाबाद शामिल है। यहाँ लड़कों, लड़कियों और शिक्षकों के लिए अलग-अलग आवास बनाये गए हैं। भविष्य में अटल आवासीय विद्यालय में बच्चों को 12वीं कक्षा तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा मिलेगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें