बड़ी खबरें

भारत-चीन के संबंध दुनिया के लिए अहम, सीमा पर कम हुआ तनाव, वांग यी के साथ बैठक में बोले जयशंकर 12 घंटे पहले बोर्ड लगाकर बताएं-समोसे में कितना तेल, जलेबी में कितनी शक्कर:केंद्र सरकार का आदेश 11 घंटे पहले DGCA का आदेश- सभी बोइंग विमानों के फ्यूल स्विच जांचें:अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर AAIB की रिपोर्ट के बाद फैसला 11 घंटे पहले आजम खान को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने भड़काऊ भाषण के केस को ट्रांसफर करने की याचिका खारिज की 11 घंटे पहले यात्रियों को आसानी से मिल सकेगा तत्काल टिकट,कल से आधार OTP होगा जरुरी; एजेंट्स को बाद में मिलेगा मौका 11 घंटे पहले इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट 22 रन से जीता:193 रन नहीं बना सका भारत, सीरीज में 1-2 से पिछड़ा 11 घंटे पहले

इस विभाग में निकलीं 3 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानिए कौन कर सकता है आवेदन और कैसे होगा चयन

Blog Image

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। भारत की खुफिया एजेंसी "इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB)" ने 3717 पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती IB ACIO ग्रेड-II / एग्जीक्यूटिव पदों के लिए की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई 2025 से 10 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।

IB ACIO भर्ती 2025: पदों का विवरण

इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा निकाली गई यह भर्ती Group C लेवल की है। इस पद के लिए कुल 3717 वैकेंसी तय की गई हैं, जिनका वर्गानुसार विवरण इस प्रकार है:

कैटेगिरी पदों की संख्या
सामान्य (UR) 1537
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 442
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 946
अनुसूचित जाति (SC) 566
अनुसूचित जनजाति (ST) 226
कुल 3717
  • शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन अनिवार्य है।

  • कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज भी जरूरी है।

आयु सीमा: 18 से 27 वर्ष (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट)।

सैलरी और सुविधाएं

  • चयनित उम्मीदवारों को लेवल-07 (₹44,900 – ₹1,42,400) की बेसिक मंथली सैलरी मिलेगी।

इसके अलावा सरकारी भत्ते और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी, जैसे HRA, TA, स्पेशल सिक्योरिटी अलाउंस आदि।

क्या है चयन प्रक्रिया?

IB ACIO भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी:

  1. टियर-1 (Objective Type Test)

    • विषय: करंट अफेयर्स, जनरल स्टडीज, न्यूमेरिकल एपटिट्यूड, रीजनिंग, इंग्लिश

    • कुल अंक: 100

    • समय: 1 घंटा

  2. टियर-2 (Descriptive Paper)

    • विषय: एसे और प्रीसिस राइटिंग

    • कुल अंक: 50

  3. इंटरव्यू

    • कुल अंक: 100

आवेदन शुल्क

  • सभी अभ्यर्थियों के लिए: ₹550 (रिक्रूटमेंट चार्ज)

  • UR, EWS, OBC पुरुष उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त: ₹100 (परीक्षा शुल्क)

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डिटेल्ड नोटिफिकेशन भी जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 19 जुलाई 2025

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 10 अगस्त 2025

  • एग्जाम डेट: जल्द घोषित की जाएगी

क्यों है यह मौका खास?

भारत की सबसे प्रमुख खुफिया एजेंसी में काम करना न केवल प्रतिष्ठा की बात है, बल्कि यह एक बेहद जिम्मेदार और चुनौतीपूर्ण करियर विकल्प भी है। इस भर्ती को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें