बड़ी खबरें

राहुल ने फिर लगाया मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप; चुनाव आयोग ने मांगा शपथ-पत्र 4 घंटे पहले 'लिखित में प्रमाणित करें', मतदाता सूची हेरफेर के राहुल के दावों पर चुनाव आयोग की दो-टूक 4 घंटे पहले 'ट्रंप जैसा जोकर नहीं समझता, कैसे काम करता है वैश्विक व्यापार..', AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कसा तंज 4 घंटे पहले Uttarakhand: 14 अगस्त को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए चुनाव, आचार संहिता लागू 4 घंटे पहले

योगी ने किसे दी दिल जीतने की सलाह?

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने नवर्निवाचित चेयरमैन एवं पार्षदों से मुलाकात कर उनको जनता का दिल जीतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए सरकार आपके साथ खड़ी है। आपको जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं और परेशानियों को सरकार तक पहुंचाना है। इसके साथ ही उन्होंने जीती महिला उम्मीदवारों से कहा कि आप पति के भरोसे रहने की बजाय विकास कार्यों में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाएं।  योगी ने कहा है कि पति भी पत्नी के कार्यों में हस्तक्षेप की बजाय उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करें।  गोरखपुर दौरे पर आए योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में नवनिर्वाचित चेयरमैन एवं पार्षदों से कहा कि आप सभी आचरण सही रखकर काम करें। साथ ही उन्होंने कहा कि आप लोग घर-घर जाकर जनता से मिले। जनता की समस्याएं सुने और उनके अनुरूप योजनाएं तैयार करें।
जो जनता के बीच रहेगा वही फिर जीतेगा- सीएम योगी से बीजेपी के सभी जीते उम्मीदवारों से कहा है जो जनता के बीच रहेगा वही फिर जीतेगा। उन्होंने कहा जो जनता के बीच रहता है उनके सुख-दुख में शामिल होता और सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को दिलवाता है वही जीतता है ऐसे ही जनता किसी को विजयी नहीं बनाती है। सीएम योगी ने  प्रदेश के सभी नवनिर्वाचित महापौर से फोन पर बात की और उनको जनविश्वास जीतने की बधाई भी दी। योगी ने सभी से उम्मीद जताई है कि वो विकास और सेवा की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।   

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें