बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट एक घंटा पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट एक घंटा पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग एक घंटा पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम एक घंटा पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की एक घंटा पहले

यूपी के गोरखपुर जिले में बनेगा ये अनोखा पार्क !

Blog Image

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जल्द ही प्रदेश के दूसरे ‘ज्ञान विज्ञान पार्क’ का निर्माण किया जाएगा। इस पूरे पार्क को बनाने के लिए GDA लगभग 15.62 करोड रुपए खर्च करेगी। बता दें कि इस पार्क का वर्क आर्डर भी जारी कर दिया है। इस पार्क का नाम महंत अवैद्यनाथ ज्ञान विज्ञान पार्क रखा गया है। जिसे वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला परिसर में बनाया जाएगा। इसे जयपुर की एक फर्म द्वारा तैयार किया जा रहा है।

आउटडोर और इंडोर तर्ज किया जाएगा तैयार-

पार्क में विज्ञान से संबंधित कई उपकरण भी मौजूद होंगे। जिसके जरिए बच्चों को उसके बारे में जानकारी दी जा सकेगी। इस पार्क को आउटडोर और इंडोर तर्ज पर तैयार किया जाएगा। इसके अलावा आउटडोर के बाहर ग्रेविटी चेयर, रुलिंग डिस्क, इको ट्यूब, वर्ल्ड क्लॉक, टेलिस्कोप और पेंडुलम जैसी चीज मौजूद होंगी। वहीं, इंडोर के अंदर गैलरी भी बनाई जाएगी। जिसमें अंतरिक्ष विज्ञान से लेकर सभी जानकारी आने वाले पर्यटकों को दी जा सकेगी। इस पार्क की विशेषताओं की बात करें तो- 

इस पार्क की विशेषताओं की बात करें तो-

  • गोरखपुर का यह ज्ञान विज्ञान पार्क अहमदाबाद और कोलकाता के प्रसिद्ध विज्ञान पार्क की तरह ही बनाया जा रहा है।
  •  यह पार्क विज्ञान प्रदर्शनियों, इंटरैक्टिव मॉडल और शैक्षिक गतिविधियों के लिए तैयार होगा।
  • इसका पार्क का उद्देश्य युवाओं में विज्ञान शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देना है।
  •  पार्क में 3डी थिएटर, तारामंडल और प्लेनेटेरियम जैसी चीजें भी शामिल होंगी।
  • यह पार्क वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए भी एक केंद्र होगा।

 पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा-

यह पार्क गोरखपुर के लिए गौरव की बात होगी और इसे एक शिक्षा केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा। इसकी वजह से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही इसके बनने से रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। यह न केवल शहर के युवाओं के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए लाभकारी होगा।

अन्य ख़बरें