बड़ी खबरें

UAE में खेला जाए एशिया कप क्रिकेट:9 से 28 सितंबर के बीच होगा टूर्नामेंट 11 घंटे पहले बिहार में होमगार्ड भर्ती अभ्यर्थी से एंबुलेंस में गैंगरेप:फिजिकल टेस्ट के दौरान दौड़ते समय बेहोश हुई 11 घंटे पहले मैनचेस्टर टेस्ट मैच- भारत ने शून्य पर दो विकेट गंवाए:जायसवाल-सुदर्शन का खाता भी नहीं खुला 11 घंटे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव में देश की पहली AI यूनिवर्सिटी का किया लोकार्पण 11 घंटे पहले 11 अगस्त को शुरू होगा यूपी विधानमंडल दल का मानसून सत्र, प्रमुख सचिव ने जारी किया आदेश 11 घंटे पहले

यूपी के इस जिले में तेजी से बढ़ रहा HIV का खतरा, साल भर में मिलें 500 मरीज

Blog Image

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से HIV के बेहद चौकानें वाले आंकड़े सामने आये हैं। जिसने पूरे इलाके के लोगों को हिलाकर रख दिया है। यह आकड़े वाकई में डराने वाले हैं। इतना ही नहीं इन आकड़ों में दो सेक्स वर्कर महिलाएं भी शामिल हैं। आपको बता दे कि साल भर में बरेली जिले में 500 से अधिक लोग HIV पॉजिटिव मिले हैं।

11 वर्षों में 5168 लोग मिले HIV Positive- 

यह आकड़े बताते हैं कि बरेली में एचआईवी संक्रमण का खतरा तेजी बढ़ रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह असुरक्षित यौन संबंध है। इन आकड़ो में दो सेक्स वर्कर और 22 किन्नरों भी संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अगर हम बीते कुछ सालों की बात करें तो 11 वर्षों में 5168 लोग एचआईवी संक्रमित मिल चुके हैं। जिसमें से दो संक्रमित की मौत हो चुकी है। एचआईवी संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि काफी चिंताजनक है। 

जिला अस्पताल की एंटीरेट्रो वायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमित मिली एक महिला ने बीते साल सेक्स वर्कर होने की पुष्टि की थी। वहीं, अब हाल ही में एक और महिला ने भी इस धंधे से जुड़े होने की बात कही है। दोनों का इलाज एआरटी सेंटर से चल रहा है। वहीं मामले में जानकारी देते हुए डॉ. आशीष ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान ज्यादातर संक्रमितों ने कुबूल किया कि वे समलैंगिक हैं। जो मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। कई डिप्रेशन की चपेट में हैं। जिनकी काउंसलिंग हो रही है।

आगे बताया कि संक्रमण की पुष्टि के बाद मानसिक तनाव में सभी लोग होते हैं पर यह स्थायी नहीं होता। पर जो लोग समलैंगिक रहे हैं, वे गंभीर मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। ऐसे लोगों को नियमित काउंसलिंग के लिए बुला रहे हैं। साथ ही अब एचआईवी संक्रमितों को बेहतर इलाज सुविधा मिल रही है। एड्स पीड़ित होने पर भी सामान्य व्यक्ति की तरह जीवनयापन कर रहे हैं। संक्रमितों का फॉलोअप कर उन्हें दवाएं भी एआरटी सेंटर उपलब्ध करा रहा है। 

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें