बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

पीएम मोदी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का करेंगे उद्घाटन

Blog Image

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) में प्राप्त हुए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) 19 फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित की जाएगी। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और वह इसका उद्घाटन भी करेंगे। इस समिट के माध्यम से राज्य सरकार 10 लाख करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास करने की तैयारी कर रही है। 

PM मोदी करेंगे उद्घाटन

आपको बता दें कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 19 फरवरी को होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। इन तैयारियों की निगरानी के लिए इन्वेस्ट यूपी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अपना शिविर कार्यालय स्थापित कर दिया है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के इस मेगा शो में देश- विदेश के दिग्गज उद्योगपति भी शामिल होंगे। इस अवसर पर औद्योगिक उत्पादों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे। वहीं इस प्रदर्शन का आयोजन 20 और 21 फरवरी को किया जाएगा।

40 लाख करोड़ रुपये का हुआ निवेश

इसी के साथ आपको बता दें कि देश-विदेश से निवेश आकर्षित करने के लिए योगी सरकार ने पिछले वर्ष 10 से 12 फरवरी तक राजधानी में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया था। इस दौरान 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, इनमें से 10 लाख करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं को जीबीसी के माध्यम से जमीन पर उतारने की तैयारी में राज्य सरकार जुटी है। 

अन्य ख़बरें