बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 3 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 3 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 3 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 3 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली एक घंटा पहले

अमौसी एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव तत्व का रिसाव, कर्मचारियों को किया गया आइसोलेट

Blog Image

अमौसी एयरपोर्ट पर शनिवार यानी आज रेडियोएक्टिव तत्व के लीक होने से अफरा-तफरी मच गई। यह तत्व कैंसर रोधी दवाओं में था, जिसका कंटेनर लीक कर रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तीन कर्मचारियों को आइसोलेट कर दिया गया है। यह घटना शनिवार सुबह की है।

CISF और NDRF को सौंपा गया टर्मिनल-3

टर्मिनल-3 CISF और NDRF को सौंप दिया गया है। 1.5 किमी का एरिया खाली कराया गया है। लोगों की एंट्री बंद कर दी गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, लखनऊ से गुवाहाटी की उड़ान जा रही थी। उसी दौरान एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर स्कैनिंग के दौरान मशीन ने बीप की आवाज आई। इस बॉक्स में कैंसर रोधी दवाएं लकड़ी के बॉक्स में पैक थी।

स्कैनिंग के दौरान मिली जानकारी-

दरअसल, अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान के जरिए कैंसररोधी दवाओं का कंटेनर भेजा जाना था। एयरपोर्ट के डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल में कंटेनर की स्कैनिंग के दौरान अचानक स्कैनिंग मशीन ने अलार्म बजा दिया, जिससे कंटेनर में गड़बड़ी की आशंका उत्पन्न हुई।

कर्मचारियों को किया गया आइसोलेट-

कर्मचारियों ने जब कंटेनर खोला तो उसमें कैंसर रोधी दवाएं थीं, जिनमें रेडियोएक्टिव तत्व का इस्तेमाल होता है। कंटेनर से हो रहे रिसाव के कारण एक खतरनाक गैस का उत्सर्जन हो रहा था, जिससे कुछ कर्मचारियों के बेहोश होने की खबर आई। हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन ने इस खबर का खंडन किया है। तीन कर्मचारियों को सावधानीपूर्वक आइसोलेट कर दिया गया है और लीक हो रहे कंटेनर को सुरक्षित स्थान पर रख दिया गया है। घटना की जांच जारी है। 

अन्य ख़बरें