बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 15 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 15 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 13 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 13 घंटे पहले

लखनऊ जेल में 36 नए बंदियों में HIV संक्रमण की पुष्टि, खलबली मची

Blog Image

लखनऊ जिला जेल में 36 नए बंदियों में HIV संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस खबर से जेल प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है। संक्रमितों को दवाएं दी जा रही हैं और डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है। बता दें कि अब जेल में  HIV संक्रमितों की संख्या 47 तक पहुंच गई है। यह आँकड़े जेलों में  HIV संक्रमण के बढ़ते खतरे की ओर इशारा करते हैं। ऐसे में जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इस मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कदम उठाने चाहिए।

जेल में पहले से ही थे 11 संक्रमित

दरअसल, दिसंबर 2023 में सामने आया जब यूपी एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने जिला जेल में HIV स्क्रीनिंग कराई थी। 3 हजार से अधिक बंदियों की जांच में 36 नए बंदियों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई। जेल में पहले से ही 11 मरीज संक्रमित थे, जिससे संक्रमितों की संख्या 47 पहुंच गई है। KGMU के एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी (ART) सेंटर से संक्रमितों को दवा उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि बंदी एचआईवी संक्रमित कैसे हुए? इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। संक्रमितों की काउंसलिंग कराई जा रही है।

संक्रमितों को मुहैया कराई दवाएं

यूपी एड्स कंट्रोल सोसाइटी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. रमेश ने बताया कि दिसंबर 2023 को जेल में HIV जांच का विशेष अभियान चलाया गया था। जिसमें 36 नए बंदियों में HIV संक्रमण की पुष्टि हुई। सभी संक्रमितों को दवाएं मुहैया कराई जा रही हैं और डॉक्टरों की टीम मरीजों की सेहत की निगरानी कर रही है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें