बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 12 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 12 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 10 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 10 घंटे पहले

वॉट्सऐप ने लॉन्च किया वीडियो मैसेज फीचर, अब यूजर्स भेज सकते हैं 60 सेकंड तक का रियल टाइम वीडियो

Blog Image

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने वीडियो मैसेज फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स शार्ट वीडियो मैसेज सेंड कर सकते हैं। व्हाट्सएप की पैरंट कंपनी META के CEO मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म  के जरिए, इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि हम व्हाट्सएप चैट में एक वीडियो मैसेज को तुरंत रिकॉर्ड करना और शेयर करने की कैपेसिटी ऐड कर रहे हैं। इसे ऑडियो मैसेज भेजने जैसा ही आसान है। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया। 

अब रियल टाइम वीडियो भेज सकते हैं यूजर्स-

इस नए फीचर के आ जाने से व्हाट्सएप के जरिए अब यूजर्स  60 सेकंड तक का रियल टाइम वीडियो को रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह मैसेज  की तरह ही एंड टू एंड इनक्रिप्टेड रहेगा। 

ऐप में कहां मिलेगा वीडियो मैसेज फीचर-

ऑडियो मैसेज ऑप्शन में टाइप करके यूजर्स वीडियो मैसेज को भेज सकते हैं। जब यूजर ऑडियो मैसेज ऑप्शन पर एक बार टाइप करेंगे तो वहां पर वीडियो मैसेज का ऑप्शन आ जाएगा जिसके बाद उस ऑप्शन पर फिंगर होल्ड करके वीडियो रिकॉर्ड और सेंड कर सकते हैं। तो अगर आप ऑडियो मैसेज भेज कर बोर हो चुके हैं तो अब आप वीडियो मैसेज भेज कर कुछ नया फील कर सकते हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें