बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

अब यूपी में AI की मदद से बनेंगे सभी तरह के प्रमाण पत्र

Blog Image

हमारे रोजमर्रा के जीवन में AI यानी आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है। ये तकनीक हमारे कई कामों को आसान भी बना रही है। लखनऊ की सदर तहसील को ही लीजिए  जहां अब आर्टीफीशियल इंटलीजेंस की मदद से आय, जाति और हैसियत प्रमाणपत्रों का निस्तारण फटाफट किया जा रहा है। AI तकनीक की मदद से कम समय में ही सैकड़ों प्रमाणपत्रों का निस्तारण संभव हो पा रहा है। शुक्रवार को समीक्षा बैठक में जब सदर एसडीएम अंकित शुक्ला ने  राज्यमंत्री राजस्व अनूप पांडेय को इस तकनीक की मदद से निपटाए जा रहे कामों के बारे में जानकारी दी तो उन्होंने इसे पूरे प्रदेश की तहसीलों में लागू कराने की बात कही।

AI की मदद से कैसे हुआ काम आसान-

सदर एसडीएम ने बताया कि अब प्रमाणपत्र में रिपोर्ट लगते ही संबंधित अधिकारी के पास अलर्ट चला जाता है। इससे प्रमाणपत्र जारी करने में देरी नहीं हो रही है। यही वजह है कि सदर तहसील में आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के समय सीमा के ऊपर के प्रकरण खत्म हो गए हैं। बैठक में मौजूद जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया की कोर्ट के आदेश के बिना पैमाइश पर रोक लगाई गई है। धारा 24 के वाद दाखिल कराने के बाद 24 घंटे के भीतर प्रारंभिक आदेश जारी कर दिया जाता है। जिले में पांच साल से ऊपर के 1348 वाद लंबित हैं। जिसमें अधिकतर ऐसे वाद है जो रिमांड होकर आए हैं। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें