बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

Jio ने  फिर किया धमाका 999 में लॉन्च किया 4G फोन, सिर्फ 123 रुपये का प्लान

Blog Image

रिलायंस जियो ने मार्केट में धमाका करते हुए सस्ता 4G मोबाइल फोन ‘जियो भारत V2’ लॉन्च कर दिया है। ‘जियो भारत V2’ बेहद ही किफायती दामों पर मिलेगा, इसकी कीमत 999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस फोन के दम पर 10 करोड़ से अधिक ग्राहक जोड़ने का दावा किया है। कंपनी की नजर भारत के करीब 25 करोड़ 2G ग्राहकों पर है। ये ग्राहक अभी एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियों से जुड़े हुए हैं।

Jio Bharat V2 की कीमत और प्लान-

आपको बता दें कि मार्केट में उपलब्ध इंटरनेट पर काम करने वाले जितने भी फोन उपलब्ध हैं उनमें जियो भारत  V2'की कीमत सबसे कम है। कंपनी ने जहां इस फोन की कीमत 999  रुपये रखी है वहीं इसके लिए  मासिक प्लान भी सबसे सस्ता रखा है। ग्राहकों को 28 दिन की  वोलिडीटी वाले प्लान के लिए सिर्फ 123 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। जबकि अन्य कंपनियों के  वॉयस कॉल और 2 जीबी वाले मासिक प्लान की शुरूआत ही क179 रुपये से होती है।  इसके अलावा ‘जियो भारत V2’ के ग्राहकों को कंपनी 14 जीबी 4G डाटा देगी यानी आधा जीबी डेटा प्रतिदिन। इसके अलावा ‘जियो भारत V2’ पर वार्षिक प्लान भी है जिसके लिए ग्राहकों को 1234 रुपये चुकाने होंगे।
गौरतलब है कि रिलायंस के मालिक मुकेश अबानी सर्वाजनिक मंचों से  2G फ्री भारत की वकालत करते रहे हैं। कंपनी ने 25 करोड़ 2G ग्राहकों को 4G में लाने के लिए 'जियो भारत' प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है। जिसका उपयोग दूसरी कंपनियां भी कर सकेंगी। कार्बन ने इसका उपयोग शुरू भी कर दिया है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें