बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

IIT-BHU तैयार कर रहा है कमाल का सेंसर, गलत दिशा में चलाया वाहन तो कटेगा चालान?

Blog Image

देशभर में सबसे ज्यादा सड़क हादसों की वजह से  लोगों की मौत होती है। इस पर लगाम लगाने के लिए  IIT-BHU एक तकनीक पर काम कर रहा है जिससे ऐसे हादसों को कम किया जा सकेगा। आईआईटी-बीएचयू एक ऐसा सेंसर तैयार कर रहा है जो चालकों को गलत दिशा में चलने पर चेतावनी भी देगा।  यह सेंसर सड़कों पर लगाए जाएंगे कंपनियों को सेंसर के अनुरूप वाहन बनाने होंगे। आईआईटी बीएचयू के सिविल इंजीनियर विभाग के प्रोफेसर बृंद कुमार सेंसर तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर में क्षमता से अधिक वाहन हो गए हैं। देश में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में ही लोगों की मौत होती है इन्हीं हादसों को रोकने के लिए सेंसर तैयार किया जा रहा है।

कैसे काम करेगा सेंसर-

बीएचयू के सिविल इंजीनियर विभाग के प्रोफेसर बृंद कुमार ने बताया कि गलत दिशा में चलने पर सेंसर डैश बोर्ड पर संदेश भेज कर जानकारी देगा। साथ ही विभाग में संदेश देकर ऑनलाइन चालान कटवाने में भी सक्षम होगा। वाहन में लगे जीपीएस व सेंसर कैप्चर मैसेंजर, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस व वाहन मालिक के मोबाइल से जुड़े होंगे। वाहन के गतल दिशा में जाने पर तीनों को संदेश भेजेंगे। सेंसर कैचर वाहन के ब्रेक से जुड़े होंगे। ओवरलोड होने पर संदेश देने पर अगर चालक किनारे वाहन  नहीं खड़ा करता है तो चेतावनी की निर्धारित संख्या पूरी होने के बाद ऑटोमेटिक ब्रेक लग जाएंगे। इसके साथ ही  प्रोफेसर बृंद ने बताया कि सेंसर युक्त सड़कों पर काम करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है। धन स्वीकृत हो जाने पर काम शुरू हो जाएगा। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें