बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 17 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 17 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 15 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 14 घंटे पहले

किसानों के आंदोलन का तीसरा दिन, केंद्रीय मंत्रियों के साथ आज फिर होगी मीटिंग

Blog Image

किसानों के आंदोलन का आज तीसरा दिन है। पंजाब के किसान फसलों के लिए MSP की गारंटी समेत कई मांगों को लेकर दिल्ली आना चाह रहे हैं, उनको हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रोका गया है। हरियाणा पुलिस ने इसके लिए  7 लेयर की बैरिकेडिंग और आंसू गैस के गोले छोड़कर  3 दिन से  किसानों को रोका हुआ है। किसानों ने आज पंजाब के 6 जिलों में  12 बजे से 4 बजे तक रेल रोकने का ऐलान भी किया है। हरियाणा से लगती पंजाब की खनौरी और डबवाली बॉर्डर भी तीन दिन से बंद हैं। दिल्ली आने वाले सभी बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसानों के आंदोलन को खत्म करवाने के लिए आज फिर 3 केंद्रीय मंत्री चंड़ीगढ़ में किसान नेताओं से मीटिंग करेंगे। 7 दिनों में दोनों पक्षों के बीच ये तीसरी मीटिंग है। 

किसानों और सुरक्षाबलों के बीच टकराव-

कल यानि बुधवार के दिन शंभू बॉर्डर पर किसानों और हरियाणा पुलिस के बीच कई बार टकराव की स्थिति देखने को मिली। किसान बॉर्डर पार तो नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने हरियाणा पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की कार्रवाई से बचने के कई तरीके जरूर निकाल लिए। किसानों ने पतंगें उड़ाकर सुरक्षाबलों के ड्रोन गिरा दिए। इसके साथ ही आंसू गैस के गोलों पर पानी में भीगी बोरियां डालकर उन्हें बेअसर कर दिया। किसान गैस का असर कम करने के लिए स्प्रे पंप का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

केंद्र को सुननी पड़ेगी किसानों की आवाज- 

आपको बता दें कि किसान नेता सरवण सिंह पंधेर​​​​​ ने कहा है कि केंद्र को किसानों की आवाज सुननी पड़ेगी, अन्यथा जो होगा ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उनकी आज केंद्रीय मंत्रियों के साथ मीटिंग है और वो चाहते हैं कि PM मोदी उनसे बातचीत करें ताकि हम अपनी मांगों के समाधान तक  पहुंच सकें। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें