बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 14 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 14 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 12 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 12 घंटे पहले

सुल्तान हैथम राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने गर्मजोशी से किया स्वागत

Blog Image

सुल्तान हैथम बिन तारिक का आज सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आपको बता दें कि सुल्तान हैथम बिन तारिक भारत की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे थे। जहां केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने उनका स्वागत किया।

दोनों देशों से जुड़े अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

इस दौरान सुल्तान हैथम ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से मुलाकात करके दोनों देशों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में जयशंकर ने कहा कि विदेश मंत्रालय भारत और ओमान के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने में सुल्तान के मार्गदर्शन को महत्व देता है। राजकीय यात्रा की शुरुआत में ओमान के महामहिम सुल्तान हैथम बिन तारिक से मुलाकात सम्मान की बात है।

राष्ट्रपति और पीएम ने किया स्वागत-

बता दे कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक को भारत आने का निमंत्रण दिया था। तीन दिवसीय दौरे पर आए ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक का आज दिल्ली के राजभवन मेंजोरों-शोरों से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी से मुलाकात भी की। बताया जा रहा है कि उनकी यह यात्रा भारत और ओमान के बीच की मित्रता और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें