बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 14 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 14 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 12 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 12 घंटे पहले

दुग्ध-गन्ना पर्यवेक्षक की निकली भर्ती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया विज्ञापन, कैसे करें आवेदन

Blog Image

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने प्रदेश में दुग्ध पर्यवेक्षक और गन्ना पर्यवेक्षक के पदों पर पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। ये भर्तियां 91 पदों पर होगी होंगी। इसके लिए  इच्छुक अभ्यर्थी गुरुवार से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन है करना होगा। आवेदन की लास्ट डेट तीन जनवरी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  

आवेदन की तिथियां -
आवेदन की शुरूआत- 15/12/2023
आवेदन की अंतिम तिथि-03/01/2023

आवेदन के लिए आयु सीमा- 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की डेयरी सुपरवाइजर के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18- 42 वर्ष होनी चाहिए जबकि गन्ना परिवेक्षक के लिए 21 से 42 के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।  

आवेदन शुल्क-

उत्तराखंड सुपरवाइजर भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 172 रुपये जमा करने होंगे। वहीं एसटी, एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए  82 रुपये देने होंगे। 

आवेदन में त्रुटि सुधारने का मिलेगा मौका-

आवेदन की आखिरी तारीख के बाद अभ्यर्थियों को त्रुटि सुधार का मौका दिया जाएगा. कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म में नाम, पिता का नाम, पता आदि में परिवर्तन कर सकेंगे, लेकिन मोबाइल नंबर, ई-मेल में कोई बदलाव नहीं हो सकेगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वह अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल को अच्छी तरह देखकर ही आवेदन सबमिट करें।

25 फरवरी 2024 को हो सकती है परीक्षा-

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक, भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं. परीक्षा भर्ती के लिए 25 फरवरी को संभावित तिथि निर्धारित की गई है. ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की समस्या आने पर आयोग को ukpschelpline@gmail.com पर ई-मेल किया जा सकता है. उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे विज्ञापन को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें। 

अन्य ख़बरें