बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 17 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 17 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 15 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 15 घंटे पहले

PM मोदी ने दी बड़ी सौगात, तमिलनाडु में बनेगा देश का पहला हाइड्रोजन हब पोर्ट

Blog Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु को बड़ी सौगात दी है। पीएम ने थूथुकुडी में करीब 17 हजार 300 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें देश का पहला हाइड्रोजन हब पोर्ट और इनलैंड वाटर वे वेसल भी शामिल है। पीएम मोदी ने थूथुकुडी में हरित नौका पहल के तहत भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही पीएम मोदी ने वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला भी रखी। पीएम मोदी ने इस मौके पर जनता को संबोधित भी किया।


'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना-

पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज तमिलनाडु के थूथुकुडी में प्रगति का नया अध्याय लिखा जा रहा है। कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जा रहा है। यह परियोजनाएं विकसित भारत के रोडमैप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इन परियोजनाओं में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना सभी को देखने को मिलेगी।  

तमिलनाडु का भाग्य लिखने मैं सेवक बनकर आया-

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्य कड़वा होता है, लेकिन सत्य जरूरी भी होता है। मैं यूपीए सरकार पर सीधा-सीधा आरोप लगा रहा हूं कि जो प्रोजेक्ट्स मैं आज लेकर आया हूं, ये दशकों से यहां के लोगों की मांग थी। आज जो यहां सत्ता में हैं, वे लोग उस समय दिल्ली में सरकार चलाते थे, लेकिन उनको आपके विकास की परवाह नहीं थी। वे लोग बातें तो तमिलनाडु की करते हैं लेकिन तमिलनाडु की भलाई के लिए कदम उठाने की हिम्मत उनमें नहीं थी। आज मैं तमिलनाडु की धरती पर इस राज्य का भाग्य लिखने के लिए एक सेवक बनकर आया हूं। 

तमिलनाडु से काशी पहुंचना होगा आसान-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने आज भारत की पहली हाइड्रोजन ईंधन फेरी को लॉन्च किया है। यह फेरी जल्द ही काशी में गंगा नदी में चलेगी, यह एक तरह से तमिलनाडु के लोगों का काशी के लोगों के साथ जुड़ाव के लिए बहुत बड़ा उपहार होगा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें