बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 14 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 14 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 12 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 11 घंटे पहले

नीना सिंह को मिली CISF की कमान, बनीं पहली महिला डीजी, अनीश दयाल को मिली CRPF की कमान

Blog Image

केंद्र सरकार ने देश के 3 प्रमुख अर्धसैनिकबलों के महानिदेशकों के नाम का ऐलान कर दिया है। अप्‍वाइंटमेंट कमेटी ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी (CISF) की कमान नीना सिंह को सौंपी है। इस ऐलान के बाद आईपीएस अधिकारी नीना सिंह  CISF की पहली महिला महानिदेशक बन गई हैं। अभी तक उनके नाम राजस्‍थान की पहली महिला आईपीएस अधिकारी होने का गौरव प्राप्त है। 

कौन हैं नीना सिंह-

आपको बता दें कि 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह राजस्‍थान कॉडर से है। वर्तमान समय में वह सीआईएसएफ में विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात थीं। और महानिदेशक का कार्यभार देख रहीं थी। अप्‍वाइंटमेंट कमेटी के आदेश के मुताबिक नीना सिंह की यह तैनाती अगले सात महीनों के लिए की गई है। वह 31 जुलाई 2024 को सेवानिवृत्‍त हो रही हैं। 

अनीश दयाल को CRPF के महानिदेशक-

केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी (CRPF) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। अनीश दयाल अभी तक भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) महानिदेशक के पद पर तैनात थे। आईपीएस अधिकारी एसएल थाओसेन की सेवानिवृत्ति के बाद से वह सीआरपीएफ महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल भी रहे थे। एसएल था ओसेन 30 नवंबर 2023 को सीआरपीएफ महानिदेशक पद से सेवानिृत्‍त हुए थे। अनीश दयाल सिंह 1988 बैच के मणिपुर कॉडर के आईपीएस अधिकारी हैं। अप्‍वाइंटमेंट कमेटी के मुताबिक आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह को सीआरपीएफ के महानिदेशक के तौर पर 31 दिसंबर, 2024 तक के लिए तैनात किया गया है. वह इसी दिन सेवानिवृत्‍त हो रहे हैं.

राहुल रसगोत्रा बने आईटीबीपी के नए मुखिया- 
 
आईपीएस अधिकारी राहुल रसगोत्रा को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का नया महानिदेशक बनाया गया है। अभी तक, राहुल रसगोत्रा वर्तमान समय में इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) में विशेष निदेशक के पद पर तैनात थे। राहुल रसगोत्रा भी  मणिपुर कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्‍होंने 1989 में बतौर पुलिस अधिकारी अपना सफर शुरू किया था। उनकी यह तैनात सेवानिवृत्ति की तारीख यानी 30 सितंबर, 2025 तक के लिे की गई है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें