बड़ी खबरें

उत्तराखंड- तेज बारिश के चलते रोकी गई चारधाम यात्रा 2 घंटे पहले PM मोदी को घाना का सर्वोच्च सम्मान दिया गया:दोनों देशों में 4 समझौते हुए 2 घंटे पहले बर्मिंघम टेस्ट में काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स, पूर्व प्लेयर वैन लार्किंस को दी श्रद्धांजलि 2 घंटे पहले दिल्ली हाईकोर्ट की पतंजलि च्यवनप्राश के विज्ञापन पर रोक 2 घंटे पहले Telangana: फार्मा प्लांट विस्फोट में नौ लोग अभी भी लापता, DNA से होगी पहचान; एक घंटा पहले

कांग्रेस ने ठुकराया रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, सोनिया-खड़गे नहीं जाएंगे अयोध्या

Blog Image

अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस ने शामिल नहीं होगी।  पार्टी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार कर दिया है। पार्टी ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट कि ओर से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन को निमंत्रण मिला था। लेकिन कांग्रेस ने कहा है कि इनमें से कोई भी नेता बीजेपी RSS के इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा। इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा है कि ये कार्यक्रम बीजेपी ने राजनीतिक लाभ के लिए आयोजित किया है।

बीजेपी ने इसे बनाया इवेंट- 

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक लेटर शेयर किया है, जिसमें उसने राम मंदिर के उद्घाटन में न जाने के फैसले का कारण बताया है। इसमें कांग्रेस ने लिखा है कि धर्म निजी मामला है, लेकिन BJP/RSS ने मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को अपना इवेंट बना लिया है। इसलिए कांग्रेस इसमें शामिल नहीं होगी। 

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के फैसले पर क्या कहा-

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण को ठुकराने के फैसले पर निराशा जताई है। उन्होंने कहा है कि श्रीराम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और आत्मघाती फैसला है। आज दिल टूट गया है। 

 

 

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें