बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 14 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 13 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 11 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 11 घंटे पहले

Film 'Zara Hatke Zara Bachke' सौ करोड़ के क्लब में हो सकती है शामिल

Blog Image

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर सका। फिल्म इसी महीने दो जुलाई को रिलीज हुई थी। आज 24 दिनों के बाद फिल्म सौ करोड़ की कमाई के आंकड़े को नहीं छू सकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने अपनी रिलीज के 23वें दिन 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस आंकड़े ने थोड़ा इधर-उधर हो सकता है। फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन लगभग 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। सारा अली खान और विक्की कौशल की इस फिल्म को शुरूआती दौर में दर्शकों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला था। लेकिन एक सप्ताह समाप्त होते-होते फिल्म की कमाई कम होते चली गई।

शुरुआती दिनों में फिल्म एक दिन में जहां 4-5 करोड़ रूपये की कमाई करती थी, वो अब 1-2 करोड़ रूपये तक आ गई है। हालांकि अब भी फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह है। इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करे तो फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में विक्की कौशल और सारा अली खान लीड रोल प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इनके अलावा फिल्म में ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुखर्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं। आशा है कि फिल्म बहुत जल्द सौ करोड़ की क्लब में शामिल हो जाएगी। आपको बता दें कि फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन नौ करोड़ रूपये की कमाई की थी। 

अन्य ख़बरें