बड़ी खबरें

तीन करोड़ किराना दुकानों को खतरे में डाल रहे 'डार्क स्टोर', अब सड़कों पर उतरेंगे नौ करोड़ व्यापारी 3 घंटे पहले बिहार चुनाव: मौजूदा विधानसभा में 68% विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज 3 घंटे पहले पुर्तगाल में रह रहे 18 हजार विदेशी निकाले जाएंगे, चुनाव से पहले सरकार ने किया ऐलान, 4,500 को स्वेच्छा से देश छोड़ने का आदेश 3 घंटे पहले ट्रम्प के टैरिफ ने रोकी दक्षिणपंथी पार्टियों की जीत,कनाडा के बाद ऑस्ट्रेलिया में बनी वामपंथी सरकार, सर्वे में पिछड़ने के बाद भी जीते अल्बनीज 3 घंटे पहले कानपुर में छह मंजिला इमारत में लगी आग,जूता कारोबारी, पत्नी, तीन बेटियों समेत छह की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका 3 घंटे पहले पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका...सेंधा नमक के ऑर्डर रद्द 3 घंटे पहले यूपी के कई जिलों में गिरे ओले, पूर्वांचल में हुईं चार मौतें, आज कई इलाकों में हो सकती है बारिश 3 घंटे पहले राहुल गांधी भारतीय हैं या ब्रिटिश:लखनऊ हाईकोर्ट में फैसला आज; केंद्र सरकार दाखिल करेगी जवाब 2 घंटे पहले वक्फ कानून से जुड़े मामले की 'सुप्रीम' सुनवाई टली, अगली तारीख 15 मई तय; संवैधानिक वैधता को दी गई है चुनौती 2 घंटे पहले

AI की मदद से "ज़िंदा" हुई दिवंगत सिंगर की आवाज़! क्या ऐसा पहले भी हो चुका है?

Blog Image

तेलुगू सिनेमा के 'मास महाराजा' रवि तेजा एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह सिर्फ उनकी फिल्म या एक्टिंग नहीं है। बल्कि, उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मास जातरा’ का हाल ही में रिलीज़ हुआ पहला गाना ‘तू मेरा लवर’ एक ऐतिहासिक म्यूजिकल एक्सपेरिमेंट बन गया है। इस गाने में दिवंगत म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर चकरी की आवाज़ को AI टेक्नोलॉजी की मदद से फिर से जिंदा किया गया है।

चकरी की वापसी – तकनीक के ज़रिए

साल 2014 में दुनिया को अलविदा कह चुके चकरी का तेलुगू म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक खास मुकाम रहा है। उन्होंने Itlu Sravani Subramanyam, Idiot और Amma Nanna O Tamila Ammayi जैसी कई हिट फिल्मों में रवि तेजा के लिए गाने गाए थे। उनके निधन के बाद इंडस्ट्री में एक खालीपन सा आ गया था। लेकिन अब, लगभग एक दशक बाद, AI की मदद से उनकी आवाज़ को फिर से स्क्रीन पर सुनकर फैंस भावुक हो उठे हैं।

Tollywood Singer Chakri

तेलुगू इंडस्ट्री में पहला AI सिंगिंग एक्सपेरिमेंट

‘तू मेरा लवर’ गाना तेलुगू सिनेमा का पहला ऐसा गाना बन गया है जिसमें AI-जेनरेटेड वोकल्स का इस्तेमाल हुआ है। म्यूजिक डायरेक्टर भीम्स सेसिरोलियो ने इस गाने में तकनीक और भावनाओं का ऐसा मेल किया है जो दर्शकों को पुराने दिनों की याद दिला रहा है।

रवि तेजा की वापसी की उम्मीद

पिछले कुछ समय में लगातार फ्लॉप फिल्मों से जूझ रहे रवि तेजा इस फिल्म के ज़रिए अपनी 'मास' इमेज को एक बार फिर बड़े पर्दे पर स्थापित करने की कोशिश में हैं। ऐसे में चकरी की आवाज़ के साथ उनका यह नया गाना दर्शकों के लिए नॉस्टैल्जिया और नएपन का मिला-जुला अनुभव लेकर आया है।

पहले भी हुआ है ऐसा एक्सपेरिमेंट

2024 में म्यूजिक माएस्ट्रो ए. आर. रहमान ने रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ में दो दिवंगत सिंगर्स – बाम्बा बाक्या और शाहुल हमीद – की AI से जनरेट की गई आवाज़ों का इस्तेमाल किया था। हालांकि उस समय इस पर नैतिक और कानूनी बहस भी छिड़ी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रहमान ने दोनों सिंगर्स के परिवारों को उचित मुआवज़ा भी दिया था।

फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर रवि तेजा के इस गाने को लेकर दर्शकों का रिएक्शन ज़्यादातर पॉजिटिव रहा है। कई यूज़र्स ने इसे “इमोशनल ट्रिब्यूट” बताया, तो कुछ ने AI की आवाज़ में हल्की तकनीकी खामियों की ओर भी इशारा किया। लेकिन एक बात तय है – चकरी और रवि तेजा की जोड़ी फिर एक बार दिलों पर राज कर रही है।

क्या AI बनेगा म्यूज़िक इंडस्ट्री का भविष्य?

अब सवाल ये है कि क्या बॉलीवुड और अन्य भाषाओं की फिल्म इंडस्ट्री भी जल्द ही इस ट्रेंड को अपनाएंगी? और क्या म्यूजिक क्रिएटर्स इस तकनीक को अपनाकर नई ऊंचाइयों तक जाएंगे या इसका विरोध करेंगे? जो भी हो, 'मास जातरा' का ‘तू मेरा लवर’ गाना भारतीय म्यूज़िक इंडस्ट्री के इतिहास में एक क्रांतिकारी कदम के तौर पर याद रखा जाएगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें