बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 4 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 4 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 4 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 4 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली 3 घंटे पहले

LUCKNOW में SARA ALI KHAN के मंदिरों में जाने पर बवाल, किया जा रहा ट्रोल

Blog Image

मंगलवार को अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के सिलसिले में सारा अली खान और विक्की कौशल राजधानी लखनऊ ( Lucknow) पहुंचे। यहां दोनों बड़े मंगल के अवसर पर शिव मंदिर में पूजा करने गए और हनुमान सेतु में दर्शन भी किए। इसके बाद जब तस्वीरें सामने आई तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। अभिनेत्री सारा अली खान (Sara ali khan) को ट्रोलर तरह-तरह के कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे है। दर्शन के दौरान अभिनेता विक्की कौशल ने कहा कि "मै हमेशा से हनुमान भक्त रहा हूं"। दर्शन के लिए पहुंची सारा अली खान ने कहा कि "मै बचपन से ही मंदिर जाती हूं"। उन्होंने कहा कि "सोशल मीडिया  पर धर्म को लेकर जो भी मेरे बारे में बात होती है, उससे मै बहुत प्रभावित नहीं होती"। 

2 जून को रिलीज होगी फिल्म 

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल के लीड रोल में बनी फिल्म "जरा हटके जरा बचके " 2 जून को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। इसी फिल्म को लेकर विक्की और सारा विभिन्न शहरों और महानगरों में जाकर प्रमोशन कर रहे है। इस फिल्म का दोनों ने आईफा-2023 में भी जाकर प्रमोट किया है। इसके बाद राजस्थान और अब लखनऊ (Lucknow) पहुंच कर दोनों ने फिल्म का प्रमोशन किया है। आपको बता दें कि इस फिल्म का दर्शकों को काफी इंतजार है। फिल्म के रिलीज होने में मात्र 2 दिन ही बचे है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें