बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

मेरा नाम मेरी जर्नी की कहानी है- प्रियंका

Blog Image

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी समय से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। जहां कुछ दिनों पहले उन्होंने बॉलीवुड में खुद को साइडलाइन किए जाने की बात कही थी, वहीं अब उन्होंने अपने सरनेम को लेकर बात की है। प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वो चाहती हैं उन्हें लोग रेखा की तरह उनके फर्स्ट नेम से बुलाएं। उन्होंने कहा कि उनका नाम अमेरिका में उतना कॉमन नहीं जितना कि इंडिया में है। इसलिए वो अमेरिका में अपने लास्ट नेम प्रियंका चोपड़ा जोनस का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करती हैं।

23 साल की जर्नी याद दिलाता है मेरा नाम- प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि कैसे उनका नाम उन्हें फिल्मी दुनिया में 23 साल लंबी जर्नी का ऐहसास दिलाता है। प्रियंका ने कहा कि उन्होंने एक फिल्म की थी जो फीमेल बॉक्सर पर बेस्ड थी। ये फिल्म इंडियन बॉक्सर मैरी कॉम की बायोपिक थी। जब फिल्म के पोस्टर या स्क्रीन पर ये लिखकर आता था कि प्रियंका चोपड़ा मैरी कॉम के रोल में हैं। मुझे याद है जब मैंने उस पोस्टर को पहली बार देखा था तब उसकी गहराई को महसूस किया था।
प्रियंका ने कहा कि मेरा पूरा नाम मेरी आइडेंटिटी का प्रूफ है। मेरा नाम मेरी 23 साल की जर्नी बताता है। मुझे मेरे नाम को लेकर आज भी एक्साइटमेंट है। आप मुझे पीसी कह सकते हैं, प्रियंका कह सकते हैं। पीसीजे कह सकते हैं। कुछ भी कहिए लेकिन मेरी आइडेंटिटी नहीं बदलेगी।

जोनस प्रूफ है कि मेरी शादी हो चुकी है- प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि अब मेरे नाम के आगे जोनस भी जुड़ गया है ये इस बात का प्रूफ है कि मेरी शादी हो चुकी है। मैने अपनी फिल्म मैट्रिक्स में या शायद किसी किताब में पहली बार अपने नाम के आगे जोनस लिखा देखा था तो मैने निक से कहा तुम्हें पता है न कि मैं तुमसे प्यार करती हूं। यहां प्रियंका चोपड़ा जोनस देख तो ऐसा ही लगता है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें