ब्रेकिंग न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन पूर्व गवर्नर का RML अस्पताल में चल रहा था इलाज सत्यपाल मलिक कार्यकाल के दौरान ही अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक Uttarkashi Cloud burst: धराली में बादल फटने से भारी तबाही Uttarkashi Cloud burst:चार की मौत Uttarkashi Cloud burst:मलबे में दबे कई लोग पंचतत्व में विलीन हुए शिबू सोरेन, बेटे हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नि

22 जनवरी को बॉलीवुड भी रहेगा बंद, नहीं होगी किसी फिल्म की शूटिंग

Blog Image

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते यूपी सहित जहां कई राज्यों ने हॉफ डे या पूरे दिन की छुट्टी की घोषणा की है वहीं बॉलीवुड भी पीछे नहीं है। 22 जनवरी को बॉलीवुड ने भी छुट्टी का ऐलान किया है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉएज (FWICE) ने सोमवार के दिन नेशनल हॉलिडे घोषित कर दिया है। मतलब 22 जनवरी, 2024 को बॉलीवुड बंद रहेगा। इस दिन किसी भी प्रकार की कोई शूटिंग नहीं की जाएगी। FWICE के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी ने अपने बयान में इस बात की घोषणा की है। 

स्टेटमेंट में क्या कहा गया-

FWICE के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी ने अपने बयान में कहा है कि "हम इस खास मौके पर हॉलिडे डिक्लेयर करते हैं। इस दिन किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं होगी क्योंकि हमारे सारे वर्कर्स छुट्टी पर होंगे।" यह फैसला अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लिया गया है। इस दिन देश भर में उत्सव का माहौल होगा और बॉलीवुड भी इस उत्सव से जुड़ना चाहता है। इसलिए सभी फिल्मों की शूटिंग इस दिन बंद रहेगी। आपको बता दें कि तिवारी ने ये भी कहा कि अगर कोई इमरजेंसी सिचुएशन होगी या किसी को ज्यादा नुकसान हो रहा होगा तो ऐसे में वैलिड रिजन के साथ एक रिक्वेस्ट लेटर की जरूरत होगी। सिर्फ मामले की गंभीरता को देखते हुए ही शूटिंग की परमीशन दी जाएगी। इसके साथ ही कहा गया है कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लाइव टेलीकास्ट का भी आयोजन किया जाएगा। इस टेलीकास्ट को दुनिया भर में देखा जाएगा। बॉलीवुड भी इस टेलीकास्ट का हिस्सा बनना चाहता है। इसलिए सभी फिल्मों की शूटिंग इस दिन बंद रहेगी।

कल अयोध्या में रचेगा इतिहास-

यह एक ऐतिहासिक घटना है, जिसका इंतजार देश के करोड़ों हिंदू कर रहे हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कल के दिन होगी। राम मंदिर का निर्माण हिंदू धर्म के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है। यह मंदिर हिंदू संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें