बड़ी खबरें

राहुल ने फिर लगाया मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप; चुनाव आयोग ने मांगा शपथ-पत्र 6 घंटे पहले 'लिखित में प्रमाणित करें', मतदाता सूची हेरफेर के राहुल के दावों पर चुनाव आयोग की दो-टूक 6 घंटे पहले 'ट्रंप जैसा जोकर नहीं समझता, कैसे काम करता है वैश्विक व्यापार..', AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कसा तंज 6 घंटे पहले Uttarakhand: 14 अगस्त को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए चुनाव, आचार संहिता लागू 6 घंटे पहले

मथुरा को योगी ने दी 208 करोड़ की सौगात, कई परियोजनाओं का लोकार्पण

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में 208 करोड़ की 80 परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम योगी ने सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मथुरा आने पर गौरव की अनुभूति होती है। यहां एक नई ऊर्जा मिलती है। आज एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार हो रही है। सीएम ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जो योजनाएं तैयार की है उस पर काम शुरू हो गया है इसके साथ ही योगी ने कहा कि अगर मथुरा की सांसद हेमामालिनी फिल्मों में काम कर रही होती तो क्या आप उनसे मिल पाते लेकिन आज आमजन उनसे मिल रहें क्योंकि वो आपकी जनप्रतिनिधि बनी तो सभी लोग उनसे मिल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर कहा कि, अमेरिका में ऐसा कोई नहीं था जो पीएम से मिलाना नहीं चाहता हो। प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता का असर है कि दुनियाभर में उनके लाखों चाहने वाले हैं ।

मथुरा में जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि काशी में काशी धाम, केरदार में केदार धाम और महाकाल में महाकाल धाम बना है। लोग यहां आकर एक अलग तरह का एहसास करेंगे। उन्होंने कहा कि मथुरा वृंदावन में जल्द ही हेलीकॉप्टर की सुविधा शुरू की जाएगी जिससे यहां आने वाले लोगों को आसानी हो सके। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें