बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट एक घंटा पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट एक घंटा पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग एक घंटा पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम एक घंटा पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की एक घंटा पहले

Indian Idol-13 में यूपी के ऋषि सिंह ने मारी बाजी

Blog Image

सोनी टीवी के शो इंडियन आइडल-13  को आखिरकार अपना विजेता मिल गया है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह इंडियन आइडल-13 के विजेता चुने गए हैं। इस जीत के साथ उन्हें 25 लाख का चेक और एक चमचमाती कार भी दी गई है। 

सीएम योगी ने दी बधाई

जहां पूरा उत्तर प्रदेश आज उनकी जीत पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है, उनके फैन्स उन्हें बधाइयाँ देते नहीं थक रहें, वहीँ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ऋषि को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा कि, "Indian Idol-13' के विजेता बनने की अयोध्या निवासी ऋषि सिंह को हार्दिक बधाई। आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे संगीत जगत को गर्व है। माँ सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है।"

टॉप 6 फाइनलिस्ट में शामिल है ये नाम-    
जहां ऋषि सिंह को शो में जीत हासिल हुई है तो वहीँ देबस्मिता रॉय फर्स्ट रनर-अप और चिराग कोतवाल सेकंड रनर-अप रहें। इंडियन आइडल-13 के ग्रैंड फिनाले के अंतिम चरण में जनता की लाइव वोटिंग ने ऋषि को विजेता बना दिया है। जिसके बाद उनके फैंस बेहद खुश नज़र आ रहें हैं। अगर बात करें टॉप 6 फाइनलिस्ट की तो इस लिस्ट में गुजरात से शिवम शाह, अयोध्या से ऋषि सिंह, जम्मू से चिराग कोतवाल और बंगाल से बिदिप्ता चक्रवर्ती, देबस्मिता रॉय और सोनाक्षी कार शामिल हैं ।

अयोध्या के रहने वाले हैं "ऋषि"
ऋषि सिंह यूपी के अयोध्या के रहने वाले हैं। इस बारे में उनका कहना है कि वह खुद को भाग्याशाली मानते हैं कि उनका जन्म भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में हुआ। जीत के बाद उन्होंने अपने ड्रीम करियर के बारे में भी बताया है। उनका कहना है कि वह इस जीती हुई राशि से इंटरनेशनल ट्रेवल करना चाहते हैं। वहां बहुत कुछ सीख कर संगीत को और डेवलप करना चाहते हैं । इंडियन आइडल के सेट पर ऋषि ने इस बात का भी खुलासा किया था कि वह अपने माता-पिता के सगे बेटे नहीं हैं ।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें