बड़ी खबरें

गृह मंत्री शाह ने बुलाई अहम बैठक, सीमा और हवाई अड्डों की सुरक्षा की होगी समीक्षा 2 घंटे पहले सीएम योगी बोले- सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें, भारत हर हाल में विजयी रहेगा 2 घंटे पहले भारत-पाकिस्तान टकराव के कारण रोका गया IPL 2 घंटे पहले BCCI ने नहीं बताईं IPL की नई तारीखें, 12 लीग मैच होने बाकी 2 घंटे पहले

राज्यसभा की वोटिंग में “अंतरात्मा की आवाज़” ने किया सपा का नुक़सान

Blog Image

राज्यसभा की 15 सीटों के लिए उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में वोटिंग चल रही है। जिनमें उत्तर प्रदेश की 10, हिमाचल प्रदेश की एक और कर्नाटक की 4 सीटों पर मतदान जारी है। लेकिन इन सब के बीच उत्तर प्रदेश का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। यहां सपा में टूट का सिलसिला जारी है। यूपी में राज्यसभा चुनाव के बीच सपा को बड़ा झटका लगा है। सपा के विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने पद से इस्तीफा दे दिया। मनोज पांडे पिछले दो दिनों से पार्टी के संपर्क में नहीं थे। मनोज पांडे रायबरेली के ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। मनोज पांडे बीजेपी प्रत्याशी को वोट करेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश कोटे की 10 सीटों के लिए कुल 11 प्रत्याशी मैदान में है, जिनमें से आठ भाजपा और तीन सपा के हैं।

सपा में क्रॉस वोटिंग का डर-

समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा है कि वो अंतरात्मा की आवाज पर वोट करने जा रहे हैं। राकेश प्रताप सिंह के साथ अयोध्या से सपा विधायक अभय सिंह और अंबेडकरनगर से सपा विधायक राकेश पांडे भी मौजूद हैं जो बीजेपी के पक्ष में मतदान कर सकते हैं।

RLD ने किया NDA को वोट-

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने विधायकों की सोशल मीडिया साइट एक्स पर तस्वीर   शेयर करते हुए लिखा, पार्टी के सभी 9 विधायकों ने एकसाथ, एकमत होकर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी संजय सेठ को वोट किया है। राष्ट्रीय लोकदल का वोट किसान, नौजवान, गरीब, महिलाओं के हक में है। हर वोट भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी के विचारों से प्रभावित और प्रेरित है।  सभी माननीय विधायकों का धन्यवाद है जिन्होंने देश की मूल भावना के प्रति, चौधरी साहब के आदर्शों, मानकों और उनके सपनों के प्रति अपनी कड़ी मुहर लगाई है। इससे पहले राज्यसभा की 41 सीटों के लिए सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

अन्य ख़बरें