बड़ी खबरें

पाकिस्तान सीमा के पास हवाई अभ्यास करेगी भारतीय वायु सेना 7 घंटे पहले पाकिस्तान से तनाव के बीच उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में होगी मॉक ड्रिल 7 घंटे पहले अशांत बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के वाहन पर हमला, मेजर सहित मारे गए 6 जवान 7 घंटे पहले लखनऊ-कौशांबी में युद्ध के दौरान बचने की दी गई ट्रेनिंग 7 घंटे पहले लखनऊ मेट्रो फेज-2 को मिली PIB की सहमति:कैबिनेट से मंजूर हो सकता है बजट 7 घंटे पहले

वृंदावन के प्रेम मंदिर में बम की सूचना से हड़कंप

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मथुरा से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेम मंदिर में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। जैसे पुलिस को प्रेम मंदिर में बम होने की जानकारी लगी पुलिस फौरन जांच में जुट गई। इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहौल रहा। हलांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने अच्छी तरह से पूरे मंदिर की तलाशी ली। राहत वाली बात ये रही कि पुलिस को मंदिर परिसर से कोई बम बरामद नहीं हुआ। और ये महज एक गलत जानकारी साबित हुई। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने प्रेम मंदिर के आलावा अन्य मंदिरों में भी तलाशी अभियान चलाया है और पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

फोन पर दी गई थी बम की सूचना-

जानकारी के मुताबिक, किसी व्यक्ति ने 112 नंबर पर फोन करके प्रेम मंदिर में बम होने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस फौरन हरकत में आ गई और आनन-फानन में जांच की गई जिसमें मंदिर में बम होने की सूचना महज अफवाह निकली। आपको बता दें कि प्रेम मंदिर में हर समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रहती है और सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी तैनात रहती है। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें