बड़ी खबरें

'लेह से सर क्रीक तक घुसपैठ की कोशिश, पाकिस्तान ने तुर्किये के ड्रोन का किया इस्तेमाल 2 घंटे पहले बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी 2 घंटे पहले उरी, पुंछ में शाम होते ही पाकिस्तान की हैवी फायरिंग 2 घंटे पहले जैसलमेर में ब्लैकआउट; पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं के पूर्व प्रमुखों से मुलाकात की 2 घंटे पहले

यूपी के मरीजों को मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा, KGMU और  PGI में बनेगी हवाई पट्टी

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मरीजों के लिए खुशखबरी है। अब उनको जल्द ही और बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए योगी सरकार जल्द ही एयर एंबुलेंस की सुविधा देने की तैयारी कर रही है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। एयर एंबुलेंस के जरिए मरीजों को तत्काल एक शहर से दूसरे शहर पुहंचाने में सुविधा होगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एयर एंबुलेंस कंपनियों से करार किया जाएगा। जिसके बाद एयर एंबुलेंस का खर्चा तय कर दिया जाएगा। 

आस-पास के राज्यों के मरीजों को भी मिलेगी सुविधा- 

स्वास्थ्य विभाग की रणनीति के मुताबिक एयर एंबुलेंस कंपनियों से करार करके दूरी और समय के हिसाब से दर तय कर दी जाएगी। ताकि यहां भर्ती गंभीर मरीज को दूसरे शहर में शिफ्ट करने में सुविधा रहे। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. ब्रजेश राठौर ने बताया कि एयर एंबुलेंस सुविधा शुरू होने से प्रदेश के मरीजों के साथ ही आस-पास के प्रदेश के मरीजों को भी यहां लाने-लेजाने में सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। 

KGMU और  PGI में बनेगी हवाई पट्टी-

आपको बात दें कि लखनऊ के एसजीपीजीआई में करीब तीन साल पहले इमरजेंसी ब्लॉक के बगल में एयर एंबुलेंस के लिए रनवे बनाने की  जगह तय की जा चुकी है। हालांकि अभी तक यह परियोजना शुरू नहीं हो पाई है। इसी तरह केजीएमयू के ट्रामा फेज-2 की परियोजना में भी एयर एंबुलेंस उतारने की सुविधा दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक लखनऊ के चिकित्सा संस्थानों के बाद झांसी, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा,  मेरठ सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी हवाई पट्टी बनाई जाएगी। इससे यहां भर्ती होने वाले मरीजों को दूसरी जगह भेजने और मरीजों को अन्य स्थानों से यहां लाने में आसानी होगी।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें