बड़ी खबरें

राजस्थान रीट परीक्षा का परिणाम घोषित, 6.36 लाख अभ्यर्थी हुए पास 5 घंटे पहले राजस्थान, पंजाब के बॉर्डर के पास बसे इलाकों में ब्लैकआउट:जम्मू-कश्मीर में भी हाई अलर्ट 4 घंटे पहले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने 'राष्ट्रीय एकता रैली' में लिया हिस्सा 4 घंटे पहले बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी पीएम ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की बातचीत 4 घंटे पहले पाकिस्तान ने जम्मू पर सुसाइड ड्रोन्स से किया हमला, एयरपोर्ट को बनाया निशाना 3 घंटे पहले

15 अप्रैल को नहीं इस तारीख को आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट!

Blog Image

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि UPMSP के यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट अभी घोषित नहीं  होगा। रिजल्ट के इंतजार में बैठे छात्रों की बेचैनी बढ़ने लगी है। बहुत से छात्र अभी से अपने मोबाइल फोन के जरिए गूगल पर यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर सर्च कर रहे  हैं। वहीं कुछ अपने शिक्षकों, ट्यूशन टीचरों व नौकरीपेशा रिश्तेदारों से रिजल्ट की संभावित तिथियों के बारे में जानकारी ले रहे हैं। यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर कुछ अफवाहें भी छात्रों के बीच फैल रहीं हैं जिनमें एक अफवाह यह भी है कि यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट और यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 15 अप्रैल 2024 को जारी किया जाएगा।  

15 अप्रैल को नहीं आएगा रिजल्ट-

छात्रों को बता दें कि फिलहाल यूपी बोर्ड का रिजल्ट 15 अप्रैल को नहीं जारी किया जाएगा। अभी रिजल्ट की डेट को लेकर कोई भी अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। कुछ मीडिया पोर्टल पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 15 अप्रैल के आसपास जारी किए जाने की संभावना जताई गई है। लेकिन निश्चित तौर पर इस दिन रिजल्ट जारी करने की बात कहीं नही कही गई है। ऐसे में सभी छात्र-छात्राओं को सलाह है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें। 

कब जारी होगा रिजल्ट?

सूत्रों के मुताबिक यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के रिजल्ट अब से करीब दो सप्ताह के अंदर जारी कर दिए जाएंगे। 25 अप्रैल के आसपास रिजल्ट घोषित किए जाने की जानकारी मिल रही है। छात्रों को बता दें कि रिजल्ट जारी करने की कन्फर्म डेट यूपी बोर्ड की ओर से जल्द जारी की जाएगी। 

12 दिन में जांची गई कॉपियां-

कुछ जगहों पर उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य बहिष्कार के बावजूद तय समय पर 31 मार्च 2024 को कांपी जांचने का काम  पूरा कर लिया गया था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 55 लाख छात्रों की करीब 3 करोड़ कॉपियों के मूल्यांकन बेहद तेजी के साथ 12 दिन के अंदर कर लिया गया है। अब रिजल्ट कम्प्यूटर में फीड करके मार्कशीट बनने का काम किया जा रहा है। इसके पूरा होते ही किसी भी दिन रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें