बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत 5 घंटे पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत 4 घंटे पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी 4 घंटे पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म 4 घंटे पहले

सपा संस्थापक सदस्य के पुत्र ने सपा का छोड़ा साथ, कांग्रेस का थामा दामन

Blog Image

जहां अब लोकसभा चुनाव में काफी कम समय बचा है इसलिए सभी पार्टियां जोर-शोर से जुटी हुई हैं, वहीं समाजवादी पार्टी को झटके पर झटके लग रहे हैं। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे जंग बहादुर सिंह पटेल के पुत्र और सपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद कुमार पटेल साइकिल से उतर गए हैं। प्रमोद ने सपा का साथ छोड़कर हाथ का दामन थाम लिया है। 

कांग्रेस मुख्यालय पर ली सदस्यता-

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रमोद कुमार पटेल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य व राज्यसभा में उपनेता  प्रमोद तिवारी यूपी विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे। इससे पहले समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रवि प्रकाश वर्मा ने सपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफा देने का कारण लखीमपुर खीरी में सपा की आंतरिक गतिविधियों को बताया था। इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने भी कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें