बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत एक दिन पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत एक दिन पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी एक दिन पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म एक दिन पहले

RSS चीफ लखनऊ में संघ के विस्तार और लोकसभा चुनावों को लेकर बनेगी रणनीति

Blog Image

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी RSS के सर संघचालक मोहन भागवत आज से तीन दिवसीय लखनऊ प्रवास पर  रहेंगे। भागवत 24 सितंबर तक संघ के अवध प्रांत की कार्यकारिणी, अवध प्रांत के सात विभागों और संघ दृष्टि से 26 जिलों की  कार्यकारिणी की बैठख लेंगे। संघ प्रमुख अवध में संघ के विस्तार, राष्ट्रवाद के मुद्दों को धार और हिन्दुत्व के मुद्दों पर मंथन करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

अवध प्रांत में संघ के कामकाज की होगी समीक्षा-

आपको बता दें कि RSS के अवध प्रांत में 13 प्रशासनिक जिले,  26 संघ जिले, 174 खंड, 1819 मंडल हैं। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में 1765 और शहरी क्षेत्रों में 442 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। शाखा के अतिरिक्त साप्ताहिक मिलन और मासिक मंडली के रूप में संघ का कार्य लगभग सभी न्याय पंचायतों तक पहुंच चुका है। तीन दिवसीय दौरे में अवध प्रांत में संघ के कामकाज की समीक्षा के साथ आगामी योजना भी तैयार की जाएगी। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि संघ शताब्दी वर्ष के मद्देनज़र प्रत्येक गांव तक किसी न किसी रुप में में उपस्थिति बढ़ाने के लिए गतिविधियों को विस्तार देने पर भी बात होगी। आरएसएस प्रमुख अवध प्रांत के दौरे में कुटुंब बोधन, पर्यावरण संरक्षण, धर्म जागरण, ग्राम विकास, सामाजिक समरसता और गो सेवा गतिविधियों की भी  समीक्षा करेंगे।अवध प्रांत के प्रचारक कौशल कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने गुरुवार को संघ प्रमुख के दौरे से पहले सभी तैयारियों की समीक्षा की।

पूर्वी क्षेत्र में भागवत का एक और होगा दौरा-

बताया जा रहा है कि सरसंघचालक भागवत और सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सभी प्रांतों में एक-एक दिन प्रवास करेंगे। यह व्यवस्था की गई है कि जिस प्रांत में संघ प्रमुख जाएंगे उस प्रांत में सर कार्यवाह का दौरा नहीं होगा। पूर्वी क्षेत्र में अवध, काशी, कानपुर और गोरक्ष चार प्रांत हैं। अवध प्रांत में भागवत का दौरा आज से हो रहा है। आगामी महीनों में भागवत किसी एक अन्य प्रांत का दौरा करेंगे। वहीं सर कार्यवाह होसबाले दो  प्रांतों का दौरा करेंगे। आपको बता दें कि संघ प्रमुख के आने से पहले संघ के सह सर कार्यवाह अरुण कुमार की उपस्थिति में 19 सितंबर को संघ परिवार की समन्वय बैठक हो चुकी है जिसमें संघ परिवार के विभिन्न संगठनों के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह एवं सीएम योगी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे।

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें