बड़ी खबरें

केंद्र सरकार ने लोकसभा से वापस लिया आयकर विधेयक, प्रवर समिति की रिपोर्ट के बाद फैसला 23 घंटे पहले बिहार में मतदाता सूची के प्रारूप में 65 लाख नामों का अंतर, चुनाव आयोग ने बताई वजह; जानें 23 घंटे पहले यूपी सरकार के अध्यादेश से गठित समिति को निलंबित करेगा सुप्रीम कोर्ट, कहा- नई कमेटी बनाएंगे 23 घंटे पहले

यूपी में 1625 नए मार्गों पर जल्द दौड़ेंगी रोडवेज बसें

Blog Image

उत्तर प्रदेश में अब उन नए मार्गो रूटों पर रोडवेज की बसें शुरू करवाई जायेंगी जहां पर इन बसों की सुविधाएं अभी तक नहीं  हैं । परिवहन निगम जरूरत के हिसाब से छोटी और बड़ी बसों को मांग के आधार पर इन रास्तों पर शुरू करेगा। सूत्रों के अनुसार, चिह्नित नए मार्गों में लखनऊ के आसपास के 35 गांव भी इसमें शामिल हैं। जरूरत के हिसाब से नए रूटों पर 28 सीट की छोटी, 40 सीटर मध्यम और 52 सीटर बसें शामिल चलाई जाएंगी। 

यूपी के 1625 नए रूट को किया गया चिह्नित-

प्रदेश के सभी गांवों तक बस सेवा पहुंचने के लिए हुए सर्वे में 1625 नए रूट चिह्नित किए गए हैं।  इन मार्गों पर बसों के संचालन के लिए राज्य परिवहन  प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा गया है। अभी परिवहन निगम की करीब 12 हजार बसें विभिन्न जिलों के गांवों तक संचालित होती हैं, लेकिन कई गांव इससे अछूते हैं। इन गांवों को भी बस सेवा से जोड़ने के लिए यूपी रोडवेज ने सर्वे कराके नए मार्ग चिह्नित किए हैं। नए रूटों पर अनुबंधित बसें चलाने की योजना है। सूत्रों ने बताया कि चिह्नित नए मार्गों में लखनऊ के आसपास के 35 गांव भी शामिल हैं। जरूरत के हिसाब से नए रूटों पर 28 सीट की छोटी, 40 सीटर मध्यम और 52 सीटर बसें शामिल चलाई जाएंगी। वाराणसी के अलावा झांसी, चित्रकूट, सहारनपुर और गाजियाबाद में भी नए मार्ग चिह्नित किए गए हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें