बड़ी खबरें

केंद्र सरकार ने लोकसभा से वापस लिया आयकर विधेयक, प्रवर समिति की रिपोर्ट के बाद फैसला 19 घंटे पहले बिहार में मतदाता सूची के प्रारूप में 65 लाख नामों का अंतर, चुनाव आयोग ने बताई वजह; जानें 19 घंटे पहले यूपी सरकार के अध्यादेश से गठित समिति को निलंबित करेगा सुप्रीम कोर्ट, कहा- नई कमेटी बनाएंगे 19 घंटे पहले

RLD के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष समेत कई दलों के नेता BJP में हुए शामिल

Blog Image

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले आज भारतीय जनता पार्टी में अलग-अलग दलों से आए नेताओं को ज्वाइनिंग करवाई गई। लखनऊ के पार्टी मुख्यालय में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कई नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। RLD के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह समेत कई दलों के नेताओं ने आज बीजेपी का दामन थामा। 

इन नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन-

बीजेपी ज्वाइन करने वालों में नरेन्द्र सिंह कुशवाहा, बनवारी लाल कंछल, अशोक कुमार कुशवाहा, सरदार मनजीत सिंह, उमा शंकर मिश्रा, आरिफ महमूद और वेद प्रकाश शास्त्री का नाम शामिल है। अवधेश कुमार सिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। इनमें पंचायत राज अधिकारी से रिटायर्ड उमा शंकर मिश्रा जैसे चेहरे शामिल हैं।
यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी में ऐसे लोगों का हमेशा ही स्वागत रहा है जो देश का विकास चाहते हैं और स्वस्थ्य राजनीति करते हैं। लोगों के भले के लिए काम करना चाहते हैं। इस दौरान पार्टी कार्यालय में बड़ी संख्या में बीजेपी संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें