बड़ी खबरें

राजस्थान रीट परीक्षा का परिणाम घोषित, 6.36 लाख अभ्यर्थी हुए पास 9 घंटे पहले राजस्थान, पंजाब के बॉर्डर के पास बसे इलाकों में ब्लैकआउट:जम्मू-कश्मीर में भी हाई अलर्ट 8 घंटे पहले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने 'राष्ट्रीय एकता रैली' में लिया हिस्सा 8 घंटे पहले बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी पीएम ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की बातचीत 7 घंटे पहले पाकिस्तान ने जम्मू पर सुसाइड ड्रोन्स से किया हमला, एयरपोर्ट को बनाया निशाना 7 घंटे पहले

होली की पिचकारियों पर चढ़ा राजनैतिक रंग जानिए किसकी डिमांड?

Blog Image

होली के त्योहार को लेकर देशभर में बाजार सज गए हैं। सड़कों से लेकर मुहल्लों तक में अस्थाई दुकानें सजी हुई हैं। पिचकारी, मुखौटा, रंग, गुलाल की दुकानों से शहर के बाजार गुलजार हो गए हैं। होली के त्योहार को लेकर बच्चों में खास उत्साह देखने को मिलता है। बच्चें होली से पहले रंग, कलर स्प्रे, गुब्बारे एवं पिचकारियां लेने बाजार पहुंच रहे हैं। इस बार लोकसभा चुनाव के चलते बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी पिचकारियों की खास डिमांड है। बाजार में मोदी योगी और बुलडोजर वाली पिचकारियां उपलब्ध हैं। 

मोदी पिचकारी आकर्षण का केंद्र-

लखनऊ के दुकानदार मनोहर के मुताबिक चुनाव की वजह से इस बार मोदी-योगी पिचकारी की डिमांड ज्यादा है। ये पिचकारियां 300 से लेकर 400 तक में बिक रही हैं। इस बार मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए बाजार में मोदी पिकचारी लॉन्च की गई है। थोक मंडी के दुकानदारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए बड़े पैमाने पर मोदी पिचकारी का ऑर्डर लगा रखा है। इसके साथ ही मार्केट में बुलडोजर के स्टीकर वाली पिचकारी 50 से 350 रुपये की बिक रही हैं। इस साल सबसे ज्यादा बिक्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटे का देखने को मिल रही है। साथ ही मोदी-योगी की फोटो वाली पिचकारी की भी धूम है।

मार्केट में म्यूजिकल पिचकारी-
 
इस बार बाजार में तमाम तरह की पिचकारियां मौजूद हैं जिनमें  म्यूजिकल पिचकारी को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बुलडोजर के स्टीकर वाली पिचकारियों की भी धूम है। बच्चों के लिए खास तौर पर टैंक गन, डोरेमॉन, पिचकू पिचकारी, छोटा भीम और मोटू-पतलू की अनेक वैरायटियां मौजूद हैं, वहीं लंबे पाइप वाली पिचकारी भी बाजार में बिक रही हैं। वहीं बड़ों के लिए हर्बल रंग और गुलाल दुकानों पर मौजूद हैं। साथ ही बड़े-बड़े कलर टैंक और अन्य प्रकार के आइटम भी बड़ों के लिए बाजार में उपलब्ध हैं जो काफी प्रेशर के साथ रंगों की दूर तक बौछार करने में सक्षम हैं। इसके साथ ही बाजारों में गुलाल उड़ाने वाले सिलेंडर भी उपलब्ध हैं। 

अबीर उड़ाने वाली गन-

लखनऊ के निशातगंज के दुकानदार राजकुमार ने बताया कि गन पिचकारी इस बार सबसे खास है। मुखौटा और रंगीन बाल तो हर साल बिकता है, लेकिन गन पिचकारी में एक अबीर उड़ाने वाली आई है, यह 500 रुपए में मिल रहा है। टैंक वाली पिचकारी भी बच्चों को पसंद आ रहा है। इसबार की होली खास होने वाली है। खरीदारी करने के लिए ग्राहक भी आ रहे हैं। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें