बड़ी खबरें

केंद्र सरकार ने लोकसभा से वापस लिया आयकर विधेयक, प्रवर समिति की रिपोर्ट के बाद फैसला 11 घंटे पहले बिहार में मतदाता सूची के प्रारूप में 65 लाख नामों का अंतर, चुनाव आयोग ने बताई वजह; जानें 11 घंटे पहले यूपी सरकार के अध्यादेश से गठित समिति को निलंबित करेगा सुप्रीम कोर्ट, कहा- नई कमेटी बनाएंगे 11 घंटे पहले

पुलिस ने महज 10 घंटे में एडिशनल एसपी के बेटे को टक्कर मारने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

Blog Image

लखनऊ में हिंट एंड रन का मामला सामने आया है। बीते दिन इन रईसजादों ने एएसपी के इकलौते बेटे को उसी की ही आखों के सामने तेज रफ्तार एसयूवी से टक्कर मार दी। जिस मामले पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए महज 10 घंटों में सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य का बेटे को उसके साथी संग गिरफ्तार कर लिया है। आज आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

आरोपियों को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश-

आपको बता दे कि कल जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने एडिशनल एसपी का इकलौते बेटे को स्केटिंग के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद आरोपी बिना कार रोके मौके से फरार हो गए। टक्कर लगने से नमिश गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद  पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य के बेटे और उसके साथी को एसयूवी संग गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी आज को कोर्ट में पेश किए जाएंगे।

हादसे के दौरान बच्चा कर रहा था स्केटिंग-

इसी के साथ बता दें कि गाजीपुर थानाक्षेत्र के संजय गांधीपुरम निवासी श्वेता श्रीवास्तव एसआईटी में एएसपी हैं। श्वेता के पति अभिनय श्रीवास्तव गुड़गांव के निजी बैंक में अफसर हैं। उनका नौ साल का बेटा नामिश सेंट फ्रांसिस की गोमतीनगर स्कूल में तीसरी कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। वह रोजाना अपने स्केटिंग सीखने जाता था और घटना के समय भी नम‍िश स्‍केट‍िंग सीख रहा था। हादसे के वक्त श्वेता सड़क के दूसरी तरफ खड़ी थीं। इसी दौरान शहीद पथ की ओर से आई तेज रफ्तार महिंद्रा एक्सयूवी 700 ने नामिश को जोरदार टक्कर मार दी और चालक ब्रेक लगाने के बजाय मौके से फरार हो गया।  

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें