बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत एक दिन पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत एक दिन पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी एक दिन पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म एक दिन पहले

महानवमी पर CM योगी ने किया कन्या पूजन, कन्याओं के पांव पखार कर लिया आशीर्वाद

Blog Image

आज देशभर में शारदीय नवरात्रि की महानवमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर यूपी के CM योगी ने आज गोरखपुर में महानवमी पर पूरे विधि-विधान से कन्‍या पूजन किया। योगी ने सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर के अपने आवास के शक्तिपीठ में सुबह देवी दुर्गा के 9वें रूप मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की। इसके बाद गोरक्षपीठ की परंपरा के मुताबिक कन्या पूजन का अनुष्ठान शुरू किया। योगी ने कन्याओं के पांव पखारने के बाद उनका आशीर्वाद लिया।

 

पीतल के थार में योगी ने कन्याओं के धोए पैर-

आपको बता दें कि महानवमी के मौके पर सीएम योगी ने पीतल के थार में देवी की 9 रूपी कन्याओं और बटुक भैरव के एक-एक कर पांव धोए। दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत और दूब का तिलक लगाया। माला पहनाकर, चुनरी ओढ़ाकर, उपहार और दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद योगी ने अपने हाथों से परोसा और कन्याओं को खिलाया। आपको बता दें कि इन 9 कन्याओं के साथ ही बड़ी संख्या में पहुंची कन्याओं और बटुकों (कुंवारे लड़के) की भी योगी ने  पूजा की। योगी हर साल नवरात्रि में 9 दिन का व्रत रखते हैं। साथ ही चैत्र और शारदीय नवरात्रि में गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा भी करते हैं।

विजयादशमी पर निकाली जाएगी शोभायात्रा-
 
मंगलवार को विजयादशमी की शाम पुरानी परंपरा के मुताबिक गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। पीठाधीश्वर गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने वाहन पर योगी सवार होंगे।  तुरही, नगाड़े और बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी।

भगवान राम का राजतिलक करेंगे सीएम योगी-

वर्षों से चली आ रही परंपरा के मुताबिक इस साल भी विजयदशमी के दिन मंगलवार शाम गोरखपुर मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। पीठाधीश्वर गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने वाहन में सवार होंगे। तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी। यहां पहुंचकर सीएम योगी गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद उनकी शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी। जहां चल रही रामलीला में वो प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी और लक्ष्मण एवं हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारी जाएगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें