बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत 8 घंटे पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत 7 घंटे पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी 6 घंटे पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म 6 घंटे पहले

अब JEE-NEET की निशुल्क तैयारी कराएगा यह पोर्टल

Blog Image

विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म साथी अब जेईई और नीट समेत कक्षा 11 व 12 के छात्रों की परीक्षा की निशुल्क तैयारी कराएगा। आईआईटी कानपुर में तैयार सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम (SATHEE) को हाल ही में लांच किया गया है। इस पोर्टल को देश की जेईई और नीट परीक्षा की तैयारी कर रहें विद्यार्थियों की मदद के लिए शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से आईआईटी कानपुर में तैयार किया गया है। 

4 भाषाओं में है उपलब्ध-

फिलहाल इसे चार भाषाओं, हिंदी, अंग्रेजी, उड़िया और तेलगू में शुरू किया गया है। हालांकि जल्द ही इसे देश की उन 13 भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा। जिनमें जेईई व नीट आयोजित की जा रहीं हैं। पोर्टल पर चैटबॉट के साथ कई अन्य सुविधाएं भी मिल सकेंगी जिससे विद्यार्थी अपने सवालों का जवाब आईआईटी व एम्स के विद्यार्थियों व प्रोफेसर से प्राप्त कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि विद्यार्थियों के लिए 45 दिन का क्रैश कोर्स भी अगले माह से शुरू हो जाएगा। इसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं।

दिल्ली में पोर्टल को किया लांच-

आपको बता दें कि इसे मंगलवार को दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय के कई वरिष्ठ अफसरों व आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की मौजूदगी में दिल्ली में साथी पोर्टल की लांचिंग की गई। आईआईटी कानपुर के कार्यवाहक निदेशक प्रो.एस गणेश ने बताया कि भारत में अधिक से अधिक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने में इस पोर्टल की अहम भूमिका होगी।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें