बड़ी खबरें

'लेह से सर क्रीक तक घुसपैठ की कोशिश, पाकिस्तान ने तुर्किये के ड्रोन का किया इस्तेमाल 2 घंटे पहले बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी 2 घंटे पहले उरी, पुंछ में शाम होते ही पाकिस्तान की हैवी फायरिंग 2 घंटे पहले जैसलमेर में ब्लैकआउट; पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं के पूर्व प्रमुखों से मुलाकात की 2 घंटे पहले

अब यूपी के बेसिक शिक्षक स्कूलों में पढ़ाने के अलावा नहीं करेंगे कोई काम

Blog Image

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा स्कूलों में अब पढ़ाई के समय में शिक्षक सिर्फ बच्चों को पढ़ाने का काम करेंगे। इसके अलावा उनसे और कोई काम नहीं करवाया जाएगा। यहां तक कि मीटिंग और ट्रेनिंग भी शिक्षण कार्य के बाद होगी। बच्चों की पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक्सट्रा क्लास भी चलाए जाने  के सरकार ने निर्देश दिए हैं।

शैक्षणिक कार्यों के लिए समय का निर्धारण-

सरकार ने टाइम एंड मोशन स्टडी के तहत शैक्षणिक कार्यों और अन्य कामों के लिए समय को निर्धारित किया है। इसके तहत यह बताया गया है कि अध्यापक अपने शिक्षण कार्य के दौरान विभागीय ट्रेनिंग के अलावा विद्यालय से बाहर नहीं जाएंगे। बीएसए-बीईओ भी शिक्षण कार्य के दौरान किसी तरह की बैठक नहीं करेंगे। यदि वह ऐसा करते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। 

शिक्षक बनाएंगे अगले दिन का प्लान-

स्कूल शिक्षा की महानिदेशक कंचन वर्मा ने कहा है कि निःशुल्क किताब वितरण, डीबीटी और अन्य किसी भी सामग्री का वितरण विद्यालय की टाइमिंग के बाद करेंगे। (पीटीएम) पैरंट्स टीचर मीटिंग और छात्रों के घर भ्रमण भी विद्यालय टाइमिगंग के बाद किया जाएगा। शिक्षकों के लिए गाइडलाइन है कि वह 15 मिनट पहले स्कूल आयें और 30 मिनट बाद रुककर अगले दिन का प्लान बनाएं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें