बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत 14 घंटे पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत 12 घंटे पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी 12 घंटे पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म 12 घंटे पहले

अपर्णा यादव ने मांगा नीतीश कुमार का इस्तीफा

Blog Image

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के विवादित बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। बिहार के साथ साथ इसकी आंच अब यूपी तक आ पहुंची है। मामला इतना गंभीर हो गया है कि लोग अब सीएम के इस्तीफे की मांग रहे हैं। यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा ने इस मुद्दे पर कहा है कि ये बेहद शर्मनाक बयान है। एक महिला होने के नाते, मैं बयान से नाराज हूं। इतना ही नहीं देशभर में नीतीश कुमार के बयान की आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर भी नीतीश के बयान को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। 

पूरे देश के लिए शर्मनाक-

आपको बता दे कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में  महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दिया था। इस बयान पर विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार की आलोचना की। साथ ही यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने भी इस बयान पर आपति जताते हुए कहा कि 'सबसे पहले, एक महिला होने के नाते, मैं बयान से नाराज हूं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें यह बयान देना चाहिए था। बिहार के सीएम का इस तरह का बयान वाकई पूरे देश के लिए शर्मनाक है। अब जब चुनाव होंगे तो बिहार की जनता को याद रखना चाहिए कि उन्होंने किस तरह के लोगों को वोट दिया। उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।' 

सीएम नीतीश ने मांगी माफी-

वहीं नीतीश कुमार के बयान पर महिलाओं के संगठनों ने भी नाराजगी जताई। बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार का बयान महिलाओं के प्रति अपमानजनक है। उन्होंने नीतीश कुमार से माफी मांगने की मांग की। इसके बाद बुधवार को नीतीश कुमार ने अपने बयान पर माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि अगर उनका बयान किसी को गलत लगा तो वह माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि उनका बयान महिला उत्थान के संदर्भ में था और उनकी बेहतरी के लिए था। हालांकि, बीजेपी नेता नीतीश कुमार की माफी से संतुष्ट नहीं हैं। बिहार विधानसभा के बाहर बीजेपी नेता प्रदर्शन कर रहे हैं। विधानसभा के अंदर भी बीजेपी विधायकों ने नीतीश के बयान को लेकर जमकर हंगामा काटा।

बिहार विधानसभा में दिया था आपत्तिजनक बयान-

दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने  विधानसभा में बढ़ती आबादी के लिए महिलाओं को जिम्मेदार ठहराया। हलांकि इस बयान के बाद नीतीश कुमार की अच्छी खासी किरकिरी हो गई है।

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें