बड़ी खबरें

राहुल ने फिर लगाया मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप; चुनाव आयोग ने मांगा शपथ-पत्र 17 घंटे पहले 'लिखित में प्रमाणित करें', मतदाता सूची हेरफेर के राहुल के दावों पर चुनाव आयोग की दो-टूक 17 घंटे पहले 'ट्रंप जैसा जोकर नहीं समझता, कैसे काम करता है वैश्विक व्यापार..', AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कसा तंज 17 घंटे पहले Uttarakhand: 14 अगस्त को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए चुनाव, आचार संहिता लागू 17 घंटे पहले

PFI का कनेक्शन तलाशने गोरखपुर पहुंची NIA ने प्रिंटिंग प्रेस संचालक से की पूछताछ

Blog Image

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने बुधवार को गोरखपुर में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के खिलाफ छापेमारी की। टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के बक्शीपुर इलाके में एक बुक स्टाल-प्रिंटिंग प्रेस पर जांच की। इस दौरान प्रिंटिंग प्रेस संचालक से घंटों पूछताछ और दस्तावेज खंगालने के बाद टीम वापस लौट गई। इस दौरान टीम ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। छापेमारी के दौरान टीम ने बुक स्टाल और प्रिंटिंग प्रेस में मौजूद सभी दस्तावेजों की गहन जांच की। उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस संचालक से भी घंटों पूछताछ की। इसके बावजूद टीन ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। आपको बता दें कि  NIA ने बुधवार को देशभर में दर्जनों जगहों पर छापेमारी की है। इनमें गोरखपुर के अलावा महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु भी शामिल हैं।


नेपाल बॉर्डर करीब होने से संवेदनशील है गोरखपुर-

गोरखपुर जिले की सीमा नेपाल से करीब होने की वजह से गोरखपुर हमेशा से संवेदनशील रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही खुफिया एजेंसी की जांच में सामने आया था कि नेपाल बॉर्डर के आसपास के गांवों के कुछ लोग अचानक अमीर हो गए हैं। इन्हें फंडिंग की आशंका है और उनकी गतिविधियों पर तभी से निगरानी की जा रही है।

पीएफआई कमांडर के गोरखपुर आने-जाने की मिली थी सूचना-

14 मार्च 2021 को बस्ती में प्रतिबंधित पीएफआई का ट्रेनिंग कमांडर मोहम्मद राशिद गिरफ्तार हुआ था। उस समय पूछताछ में सामने आया था कि वह गोरखपुर में भी आता-जाता था। पकड़े जाने से करीब डेढ़ महीने पहले वह गोरखपुर के इलाहीबाग में आया था।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें