बड़ी खबरें

राहुल ने फिर लगाया मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप; चुनाव आयोग ने मांगा शपथ-पत्र 3 घंटे पहले 'लिखित में प्रमाणित करें', मतदाता सूची हेरफेर के राहुल के दावों पर चुनाव आयोग की दो-टूक 3 घंटे पहले 'ट्रंप जैसा जोकर नहीं समझता, कैसे काम करता है वैश्विक व्यापार..', AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कसा तंज 3 घंटे पहले Uttarakhand: 14 अगस्त को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए चुनाव, आचार संहिता लागू 3 घंटे पहले

सीएम योगी ने की मातृभूमि योजना की शुरुआत, परिजनों की याद में बनवा सकेंगे भवन

Blog Image

उत्तर प्रदेश के निवासियों को मातृभूमि के विकास से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने आज यूपी में मातृभूमि योजना की शुरुआत की है। इस अवसर पर सीएम योगी ने आज जनपद लखनऊ में मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत 370 उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने के साथ-साथ  राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अन्तर्गत 3,145 ग्राम पंचायत सचिवों को लैपटॉप वितरित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि जो लोग अपनी मातृभूमि के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं, उनके लिए आज से प्रदेश में 'मातृभूमि योजना'(Mathrubhumi scheme) का शुभारंभ हुआ है। 

यूपी मातृभूमि योजना

इसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को गांवों में विकास के विभिन्न कार्यों में सीधे भाग लेने का अवसर मिलेगा। राज्य सरकार परियोजना की कुल लागत का 40 प्रतिशत वहन करेगी, जबकि शेष 60 प्रतिशत इच्छुक लोगों द्वारा दिया जाएगा। इसके बदले में, परियोजना का नाम सहयोगियों के रिश्तेदारों के नाम पर उनकी सलाह के अनुसार रखा जा सकता है। आपको बता दें कि गांवों में पुस्तकालय, स्टेडियम, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी, व्यायामशाला, आदि की स्थापना में ' उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना' वरदान साबित हो सकती है। प्रदेश में रहने वाले यूपी के लोग अब अपने पुरखों के नाम पर निर्माण कार्य करवा सकते है।

अन्य ख़बरें