बड़ी खबरें

कर्नल सोफिया बोलीं-ब्रह्मोस फैसिलिटी पर हमले का पाकिस्तानी दावा झूठा:S400 डिफेंस सिस्टम भी सुरक्षित 5 घंटे पहले भारत ने पाकिस्तान के 8 सैन्य ठिकानों पर हमला किया:सियालकोट में आतंकी लॉन्च पैड तबाह 5 घंटे पहले पठानकोट में धमाके, बठिंडा समेत 4 जिलों में रेड अलर्ट 5 घंटे पहले सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत 5 मिनट पहले

लखनऊ हिट-रन में देश में दूसरे नंबर पर ,सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कमी लाने का टारगेट

Blog Image

एनसीआरबी के आंकड़ों में दुर्घटनाओं के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे जुड़े विभागों को इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए थे।  यूपी में परिवहन विभाग ने आदेश के बाद सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कमी लाने के लिए प्रदेश में 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा संबंधित विभागों के साथ मिलकर बनाएगी। एनसीआरबी के आंकड़ों पर नजर डाले तो हिट-एंड-रन की घटनाओं में लखनऊ देश में दूसरे नंबर पर है। यहां हिट-एंड-रन में 355 लोगों की जाने गईं। जबकि 2021 के मुकाबले कम हुई। वर्ष 2021 के एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ में कुल 442 जानें हिट-एंड-रन में गई थीं। वहीं 2022 में 355 लोगों की हिट-एंड-रन के शिकार हुए। हिट रन मामले में दिल्ली पहले नंबर पर है। 

लगाए जायेंगे सीसीटीवी

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान सड़क की देखभाल सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए रोड इंजीनियरिंग पर फोकस किया जाएगा। मार्गों पर टॉप स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जाएगा तथा उस पर थर्मोप्लास्टिक पेंट्स, कैट-आई आदि अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा। वहीं शहरों तथा मार्गों के सर्विस लेन पर जगह-जगह पर आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरेऔर  एएनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे।

 नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

 प्रदेश के समस्त सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में मूवी की शुरुआत एवं इंटरवल में सड़क सुरक्षा के वीडियो अनिवार्य रूप से  दिखाए जाएंगे। जिला प्रशासन के स्तर से सड़क सुरक्षा पखवाड़े की मॉनीटरिंग के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। शराब की समस्त दुकानों (ठेके, मॉडल शॉप, बार) पर नशे की हालत में वाहन न चलाने के होर्डिंग अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे।

1 --मार्गों पर अतिक्रमण हटाए ने के साथ कोहरे के दौरान प्रभावी पेट्रोलिंग और यातायात नियम तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
2 --नगरीय क्षेत्रों में ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी के पंजीकरण का सत्यापन के साथ मार्ग होंगे निर्धारित।
3 --पुलिस एवं परिवहन विभाग रेड लाइट जंपिंग, ओवरस्पीडिंग, वाहन चालते समय मोबाइल फोन का उपयोग, ओवरलोडिंग, ड्रंकन ड्राइविंग, हेलमेट सीटबेल्ट, रांग साइड ड्राइविंग में सख्त कार्रवाई करेगा।
4 --स्कूली वाहनों की फिटनेस की नियमित होगी जांच, निर्धारित समय से पुराने वाहनों के संचालन पर होगी रोक।
5---लगातार तीन बार से अधिक चालान होने पर चालक के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें