बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 6 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 6 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 6 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 6 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 6 घंटे पहले

यूपी सरकार कर रही आईटी सिटी और मेडिकल सिटी बनाने की तैयारी

Blog Image

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार यूपी में बंगलुरु की तर्ज पर आईटी सिटी और महाराष्ट्र की तर्ज पर मेडिकल सिटी बनाने की तैयारी में है। इस कार्य की पूरी जिम्मेदारी आवास विभाग को दी गई है। विभाग इसके लिए नीति लाने के साथ भवन विकास उपविधि की व्यवस्था भी करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार की इस योजना के तहत 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। सरकार की इस योजना के तहत देश की बड़ी दवाई कम्पनियों के लिए एक ऐसा स्थान विकसित किया जाएगा जहां सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, इसके लिए करीब 200 से 300 एकड़ ज़मीन की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिया सरकार, महाराष्ट्र की तर्ज पर मेडिकल सिटी बसाने की तैयारी कर रही है। सरकार की योजना है कि सभी प्रमुख शहरों को एजुकेशन हब के रूप में भी  विकसित किया जाए। यहां बड़े कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने के लिए आमंत्रण दिया जाएंगे।

कहाँ बन रहा है आईटी सिटी 

योजना के तहत यूपी में आईटी सिटी बनाने की तैयारी भी की जा रही है। हालांकि लखनऊ में इसकी शुरुआत समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में की गई थी। वर्ष 2016 में लखनऊ में आईटी सिटी का शुभारंभ किया गया। इसके लिए लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर 100 एकड़ ज़मीन पर इसे स्थापित किया गया। जहां मौजूदा समय में एचसीएल काम कर रही है। इसके ज़रिये करीब 5 हज़ार लोगों को रोजगार दिया गया है। 

अब प्रदेश सरकार द्वारा इसे और बेहतर बनाने के लिए काम किया जाएगा। इस योजना के तहत सरकार ने करीब 50 हजार लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। दरअसल, आईटी सेक्टर में ज़्यादातर नौकरियां बंगलुरु और पुणे में ही है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार का लक्ष्य, युवाओं को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही प्रदेश में अच्छे रोजगार के संसाधन देना भी है। जानकारी के लिए बता दें कि देश का पहला मेडिकल सिटी महाराष्ट्र के इंद्रायणी में करीब 300 एकड़ में स्थापित है। जिसमें हॉस्पिटल, रिसर्च सेंटर, मेडिसिन फैक्ट्री, वैलनेस व फिसियोथेरेपी आदि शामिल हैं।

अन्य ख़बरें